हरियाणा सरकार में मंत्री कंवर पाल का कहना है कि वह आए ही हैं ‘भगवाकरण’ के लिए। एक सभा को संबोधित करते हुए मंत्री कंवर पाल सिंह ने कहा है कि कुछ लोगों को भगवा के साथ दिक्कत है। उनका कहना है कि भगवाकरण हो चुका है।
इसके आगे उन्होंने कहा कि वह भगवाकरण के लिए ही सत्ता में आए हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘हम इस देश की संस्कृति को बचाने के लिए आए हैं और जिसको इस पर ऐतराज है वे अपनी आपत्ति जारी रख सकते हैं’।
गौरतलब है कि बीते दो तीन दिनों से यह चौथा मौका है जब किसी बीजेपी नेता की ओर से विवादास्पद बयान दिया गया है।
दिल्ली में मॉडल टाउन से बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने ट्वीटर पर कहा था कि 8 फरवरी को जिस दिन वोट डाले जाएंगे उस दिन भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा।
उनके इस बयान पर विपक्षी दलों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। वहीं चुनाव आयोग ने भी उनको चुनाव प्रचार से 48 घंटे के लिए रोक दिया था।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी रिठाला में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भड़काऊ नारा लगवाया ‘देश के गद्दारों को गोली मारो’। उनके भी बयान पर दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने रिपोर्ट मांगी है।
वहीं बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में बैठे प्रदर्शनकारियों को एक घंटे में हटाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी की सरकार बनती है कि सरकारी जमीन पर बनीं मस्जिदों को एक महीने में हटा देंगे।
सांसद ने कहा, ‘एक केवल एक चुनाव नहीं है। यह देश की एकता पर फैसला करने का चुनाव है। अगर भाजपा 11 फरवरी को सत्ता में आती है तो आपको एक घंटे के भीतर वहां पर एक भी प्रदर्शनकारी नजर नहीं आएगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘वहां (शाहीन बाग में) लाखों लोग जमा होते हैं। दिल्ली के लोगों को सोचना होगा, और फैसला करना होगा। वे आपके घरों में घुसेंगे, आपकी बहन-बेटियों के साथ बलात्कार करेंगे, उन्हें कत्ल कर देंगे। आज ही वक्त है, कल मोदी जी और अमित शाह आपको बचाने नहीं आ पाएंगे।”
@ एजेंसी