नई दिल्ली : इंग्लैंड के युवा सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद भारत के खिलाफ राजकोट में बुधवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में पदार्पण करेंगे। 19 वर्षीय हमीद इस मैच में इतिहास रचेंगे, क्योंकि वे इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे युवा ओपनर होंगे।
इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने मंगलवार को साफ कर दिया कि हमीद भारत के खिलाफ राजकोट टेस्ट में पदार्पण करेंगे। बुधवार को यह टेस्ट शुरू होगा और उस वक्त हमीद की उम्र 19 वर्ष 297 दिन होगी। हमीद इस मैच में कप्तान एलिस्टेयर कुक के साथ इंग्लिश पारी की शुरुआत करेंगे। वैसे हमीद इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट डेब्यू करने वाले छठे सबसे युवा क्रिकेटर होंगे।
चार साल पहले एंड्रयू स्ट्रॉस के रिटायर होने के बाद वे कुक के 10वें जोड़ीदार होंगे। लंकाशायर के हमीद ने 2016 की काउंटी चैंपियनशिप में 49.91 की औसत से करीब 1200 रन बनाए हैं। हमीद का भारत और विशेषकर गुजरात से नाता रहा है, क्योंकि उनके पैरेंट्स का जन्म भारत में हुआ था।
कप्तान कुक ने कहा, हमीद ने इस दौरे पर अभी तक सभी को प्रभावित किया है। वे इस सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं।