नई दिल्ली: स्वस्थ खान पान के मद्देनजर स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि बिस्किट और कुकीज की जगह खजूर और अखरोट खाए जाने चाहिए। मंत्रालय ने विभागों को एडवाइजरी जारी कर के कहा है कि वे बैठकों में कुकीज और बिस्किट की जगह पर अखरोट और खजूर देना शुरू करें।
देशभर के सरकारी कार्यालयों में हेल्दी स्नैक्स जैसे चना, खजूर, बादाम, अखरोट या लोबिआ चना दिया जाना चाहिए। वहीं मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि वे इस कदम से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री खुद एक डॉक्टर हैं और फास्ट फूड के गलत प्रभावों को भलीभांति समझते हैं और यही कारण है कि उन्होंने ये फैसला सुनाया है। हम लोग मंत्रालय के भीतर इस कदम को खुशी खुशी स्वीकार कर रहे हैं।
बता दें कि 19 जून को डॉ हर्षवर्धन की अध्यक्षता वाले स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक सर्कुलर जारी कर तत्काल प्रभाव से सरकारी दफ्तरों में अस्वस्थ स्नैक्स परोसने को रोके जाने को कहा है। सर्कुलर में कड़े निर्देश दिए गए हैं कि दफ्तरों में किसी भी तरह का फास्ट फूड या फिर बिस्किट, कुकीज इत्यादि नहीं परोसा जाना चाहिए।