सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या जमीन विवाद मामले की आखिरी सुनवाई शुरू। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली तीन जजों की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी।
इलाहाबाद हाई कोर्ट 2010 के फैसले के खिलाफ रामलला विराजमान, हिंदू महासभा और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने शीर्ष अदालत में याचिका दाखिल की थी।
अब जनवरी 2019 में ही इस बात का निर्णय होगा कि किस बेंच के सामने इस मामले की सुनवाई की जाएगी और किस तारीख को सुनवाई की जाएगी।
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता में गठित बेंच ने अयोध्या विवाद मामले की सुनवाई को जनवरी 2019 तक टाल दिया है।
वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई की दलील पर कहा कि हमारी अपनी प्राथमिकताएं है, इसलिए उचित बेंच यह तय करेगा कि सुनवाई कब से होनी चाहिए।
हालांकि अभी यह भी तय नहीं है कि अगर जनवरी में मामले की सुनवाई शुरू होती है तो मामले को नई बेंच के पास सुनवाई के लिए भेजा ही जाएगा।