अमृतसर। हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस में भाग लेने आए पाकिस्तान के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज समेत अन्य डिप्लोमेट्स का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अफगानिस्तान और इस क्षेत्र में स्थायित्व के लिए आतंकवाद और हिंसा का खात्मा करना जरूरी है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने इस बारे में बताया कि पीएम ने कहा कि अफगानिस्तान और हमारे क्षेत्र में स्थायित्व, सुरक्षा और विकास के आतंकवाद और हिंसा को खत्म करना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान जिन समस्याओं से आज जूझ रहा है, उससे इसको निकालना क्षेत्र के देशों की सामूहिक जिम्मेदारी है। अफगानिस्तान की मदद के लिए सबको साथ मिलकर काम करना होगा।
2011 में हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस को इस्तांबुल में लॉन्च किया गया था। अमृतसर में इसका छठा सम्मेलन हो रहा है। इस कॉन्फ्रेंस में अफगानिस्तान की समस्याओं पर खासतौर पर चर्चा होगी।
कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए 14 देशों के वरिष्ठ अधिकारी और 17 समर्थक देशों के प्रतिनिधि अमृतसर पहुंच चुके हैं।
हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई है।