काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को जोरदार धमाका हुआ है। सुबह करीब नौ बजे हुए इस धमाके में अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि कितने लोग घायल हैं और कितने लोग मारे गए हैं। सूत्रों की ओर से बताया गया है कि धमाका पुलिस डिस्ट्रीक्ट 16 के करीब पुल-ए-मोहम्मद खान इलाके में हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों की ओर से बताया गया है कि ब्लास्ट वाली जगह से फायरिंग की आवाजें आ रही हैं।
अफगानिस्तान फुटबॉल फेडरेशन के अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि ब्लास्ट में उनके कई स्टाफ मेंबर्स और खिलाड़ी घायल हुए हैं। साथ ही उनका कंपाउंड भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। रविवार को भी अफगानिस्तान में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में अफगान सिक्योरिटी फोर्सेज के 26 जवान मारे गए थे और आठ जवान घायल हुए थे। यह हमला नॉर्दन बाघलान प्रांत के नाहरीन जिले में हुआ था। डिस्ट्रीक्ट चीफ फजलुद्दीन मार्दी ने बताया था कि आतंकियों को भी हमले में काफी चोटें आई थीं। वहीं तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा था कि हमले में अफगान फोर्सेज के कई जवान मारे गए हैं। संख्या जो बताई जा रही है, उससे कहीं ज्यादा है। मुजाहिद के मुताबिक हमले में कई सीनियर कमांडर्स भी मारे गए थे।
Footage released on social media shows a heavy explosion which occured at around 9am in #Kabul. #Afghanistan pic.twitter.com/nsHjQwhv55
— TOLOnews (@TOLOnews) July 1, 2019