मुंबई में लगातार बुधवार को भी ऑरेंज अलर्ट जारी है। यहां मंगलवार रात भारी बारिश हुई है। जिससे शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है और लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया है। सड़कों पर भी पानी भरने से कई गाड़ियां फंस गई हैं।
भारी बारिश के चलते सभी स्कूल आज बंद रहेंगे। जिन स्कूलों में छात्र पहले से मौजूद हैं वहां से प्रिंसिपल से आग्रह किया गया है कि सावधानी बरतें और सुनिश्चित करें कि उन्हें सावधानीपूर्वक एवं सुरक्षित घर वापस भेजा जाए।
यहां बीते दो दिनों से रुक रुककर बारिश हो रही है। जिसके चलते मौसम विभाग ने मुंबई और ठाणे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक रात को हुई बारिश से गांधी मार्केट में दो फीट तक पानी भर गया, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचित कर वहां फंसी गाड़ियों को निकालने के लिए मदद मांगी।
हालांकि आज सुबह मुंबई में बारिश नहीं हुई और ट्रेनें भी समय भी पर चलीं। लेकिन बीएमसी ने कहा है कि मौसम विभाग ने शहर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
बीएमसी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह समुद्री तटों और जलजमाव वाले इलाकों की ओर ना जाएं। इसके साथ ही बीएमसी ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। बीएमसी ने कहा है कि आपातकालीन स्थिति में 1916 नंबर पर फोन करें।
पश्चिमी रेलवे का कहना है कि वसाई-विरार के बीच जलभराव के कारण कुछ ट्रेनों को बीच में ही रोक दिया गया और कुछ को वापस भेज दिया गया।
बता दें मुंबई में गणेश चतुर्थी के मौके पर जगह-जगह पंडाल लगे हैं और जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ ही दिनों के बाद मुंबई में गणेश विसर्जन का दौर शुरू होने वाला है।
जिसके लिए लोग समुद्र में प्रतिमा विसर्जन करने जाते हैं। इस वजह से प्रशासन भी अधिक सावधानी बरत रहा है और लोगों को अधिक पानी वाली जगहों पर ना जाने की सलाह दी गई है।