रांची- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच झारखंड राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 204 रन बनाते हुए भारत से जीत छीन ली। कंगारूओं ने पूरी तरह से माइंग गेम खेला और भारतीय बॉलरों को विकेट के लिए तरसा दिया।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 451 रन बनाए थे। भारत ने चेतेश्वर पुजारा (202) और रिद्धिमान साहा (117) की बेहतरीन पारियों के दम पर अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 603 रनों पर घोषित करते हुए 152 रनों की बढ़त ले ली थी लेकिन आज भारतीय बॉलरों की एक नहीं चली और मैच बेनतीजा साबित हुआ।
भारत के मंसूबों पर पानी फेरा
हैंड्सकॉम्ब और मार्श ने भारत के मंसूबों पर पानी फेरा पीटर हैंड्सकॉम्ब (नाबाद 72) और शॉन मार्श (53) ने, जिनकी 124 रनों की साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ये मैच हारते-हारते ड्रॉ करा बैठा। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने आज चार विकेट लिए। रवीचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा ने एक-एक विकेट मिला। दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर इस चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। श्रृंखला का निर्णायक मुकाबला धर्मशाला में 25 मार्च से खेला जाएगा।