नई दिल्ली: स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डेप्युटी सीएम अजित पवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अजित ने देवेंद्र फडणवीस को अपना इस्तीफा दे दिया है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसके बाद अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के भी कयास लगाए जाने लगे हैं। उम्मीद की जा रही है कि अजीत पवार के बाद अब देवेंद्र फडणवीस भी जल्द ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। अजीत पवार का इस्तीफा भाजपा के लिए बड़ा झटका है।
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस शाम 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वो राज्य के सियासी घटनाक्रम को लेकर अपनी पार्टी (भाजपा) के रुख को लेकर कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। कुछ देर पहले ही देवेंद्र फडणवीस के घर भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई है। बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री और राकांपा नेता अजित पवार भी मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे। बैठक के बाद फडणवीस 3.30 बजे मीडिया से बात करेंगे।
एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के विधायक भी अपने गठबंधन के नेता का चुनाव करने के लिए आज शाम 5 बजे एक संयुक्त बैठक करेंगे। बता दें कि महाराष्ट्र में भाजपा सरकार के खिलाफ शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की संयुक्त याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 27 नवंबर को शाम पांच बजे से पहले महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है।