एम-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पेटीएम भी अपनी 1 हफ्ते की ‘इंडिपेंडेंस डे सेल’ की शुरुआत अपने ऐप और वेबसाइट पर कर चुका है। इस सेल में स्मार्टफोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजट्स पर भारी छूट मिल रही है। 8 अगस्त से शुरू हुई यह सेल 15 अगस्त तक चलने वाली है।
इस सेल में सबसे बड़ा डिस्काउंट आईफोन 7 पर मिल रहा है। इस फोन पर 8000 रु का कैशबैक दिया जा रहा है। आईफोन SE पर पहले ही 15% डिस्काउंट और 3000 रु कैशबैक का ऑफर चल रहा है जिसके चलते इसकी कीमत 27,200 से घटकर 19,990 रु पर आ गई है। आईफोन 6 और आईफोन 6S पर भी 3,000 रु और 3500 रु के कैशबैक ऑफर क्रमशः दिए जा रहे हैं।
लेनोवो, पैनासॉनिक, माइक्रोमैक्स, वीवा और हाल ही में लॉन्च हुए शाओमी Mi मैक्स 2 स्मार्टफोन पर भी 10% कैशबैक मिला है रहा है।
स्मार्टफोन्स के अलावा लैपटॉप, होम अप्लायंस, कपड़ों और अक्सेसरीज पर भी कैशबैक ऑफर दिए जा रहे हैं। एचपी, ऐपल और लेनोवो पर भी 20,000 रु तक कैशबैक दिया जा रहा है।
मैकबुक एयर 13 इंच 51,990 रु का बेचा जा रहा है। इसपर 10,000 रु फ्लैट कैशबैक मिल रहा है। लेनोवो आइडियापैड 320 पर पेटीएम 5000 रु कैशबैक दे रहा है जिससे इसकी असली कीमत 21,990 रु पड़ रही है।
टीवी वॉशिंग मशीन जैसे अप्लायंसेज पर भी 20% कैशबैक मिल रहा है। मिक्सर ग्राइंडर और पंखों जैसे अप्लायंसेज पर 20% कैशबैक दिया जा रहा हैय़
DSLR पर अलीबाबा ग्रुप की यह कम्पनी 20,000 रु कैशबैक दे रही है वहीं प्रिंटर्स पर 20% कैशबैक है। पेटीएम शॉपिंग वाउचर और कैशिफाई के साथ अपनी पार्टरनशिप के जरिए 9000 रु की बायबैक वैल्यू भी दे रहा है।
paytm special offer on independence day