अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के सदस्यों ने शौर्य दिवस के रूप में मनाया।
हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की हत्या के सीन को रीक्रिएट करते हुए बापू के पुतले को गोली मारी फिर उसका दहन किया।
इस दौरान हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने ‘महात्मा नाथूराम गोडसे अमर रहे’ के नारे भी लगाए।
देश में महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है, जिसमें देश के प्रधानमंत्री से लेकर हर कोई भाग ले रहे है।
वहीं, दूसरी तरफ अलीगढ़ में हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. पूजा शकुन पांडेय के नेतृत्व में गांधी वध के रूप में मनाते हुए गोडसे की तस्वीर को माला पहनाकर पुष्पांजलि दी गई और मिष्ठान वितरण किया।
इस दौरान गांधी के पुतले को गोली मारी गई फिर उसे जलाया गया। हिंदू महासभा ने गांधी के बलिदान दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाया।
वहीं, दूसरी तरफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने आज शहीद दिवस के मौके पर मौलाना आजाद लाइब्रेरी से एएमयू सर्किल तक तिरंगे झंडे हाथों में लेकर मार्च निकाला। छात्रों ने हिंदुस्तान ज़िंदाबाद व आरएसएस गोडसे मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए एएमयू के बाबे सय्यद गेट पर गोडसे के पुतले को फांसी पर लटका दिया।