नई दिल्ली- स्वयभूं गौ रक्षकों के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी विश्व हिंदू परिषद को नागवार गुजरी है। परिषद ने बीजेपी को 2019 के चुनावों में सबक सिखाने की धमकी दी है। हिंदू महासभा की प्रमुख पूजा शकुन पांडे ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने खुद लोगों से गाय के नाम पर ही वोट मांगे थे।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गलत तरह से गौरक्षकों कर रहे लोगों के खिलाफ दिए गए बयान से विश्व हिंदू परिषद (VHP) नाराज है।
यह भी पढ़ें- फ़र्ज़ी गौरक्षकों पर कार्यवाही करें राज्य सरकारें- मोदी
VHP का कहना है कि प्रधानमंत्री को 2019 में इसकी कीमत चुकानी होगी। यह बात आगरा की विश्व हिंदू परिषद की युनिट के उपाध्यक्ष सुनील पाराशर ने कही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ऐसा बयान देकर गौरक्षकों का अपमान किया है। सुनील ने कहा, ‘हजारों कसाई लाखों गायों को हर साल काट रहे हैं उन्हें गुंडा नहीं बोला गया बल्कि गुंडा गीता रंबिया (जो अहमदाबाद में सालों पहले मारे गए थे) जैसे लोगों को बताया गया। इससे दिखता है कि प्रधानमंत्री मोदी का दिल अब बदल गया है। लेकिन मैं अब भी यही कहूंगा कि पूरे देश में गौ हत्या पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए। मोदी को अगले लोकसभा चुनाव में इसकी कीमत चुकानी ही होगी।’
VHP को बताया गौ रक्षा करने वाला इकलौता संगठन:
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सुनील ने यह भी दावा किया कि विश्व हिंदू परिषद इकलौता ऐसा संगठन है जो गौ रक्षा के लिए काम कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार को एक सर्वे करवाकर यह पता लगाना चाहिए कि कौन सी ‘दुकानें’ ऐसी हैं जो गौरक्षा के नाम पर गाय का मांस बेच रही हैं। सुनील यहीं नहीं रुके, उन्होंने पीएम को यह भी सलाह दे डाली कि वह पाकिस्तान के साथ ज्यादा दोस्ती भरा रिश्ता ना बनाएं। वर्ना केंद्र में उनकी कुर्सी खतरे में पड़ सकती है।
इसके साथ ही अखील भारतीय हिंदू महासभा ने अलीगढ़ में पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था। हिंदू महासभा की प्रमुख पूजा शकुन पांडे ने कहा, ‘प्रधानमंत्री को नाम लेकर बताना चाहिए कि गौ रक्षा के नाम पर वे कौन लोग हैं जो अपनी दुकान चला रहे हैं। उन्होंने खुद लोगों से गाय के नाम पर ही वोट मांगे थे।’
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने टाउनहॉल मीटिंग में कहा था कि ‘ये असामाजिक तत्व रात में अपराधी होते हैं और दिन में गौ रक्षक बन जाते हैं।’ राम्भिया की अहमदाबाद में कई साल पहले हत्या कर दी गई थी। वीएचपी ने गौ हत्या पर देश भर में प्रतिबंध लगाने के लिए कानून बनाने की मांग की है। [एजेंसी]