देश में हिंदू आबादी कम हो रही है जहां हिंदू आबादी घटती है देश की अखंडता के लिए खतरा हो जाता है देश को पुनः खंडित होने से रोकने के लिए हिंदुओं को 3 बच्चे पैदा करने करना चाहिए यह आह्वान विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने खंडवा में आयोजित एक कार्यक्रम में किया।
खंडवा में विश्व हिंदू परिषद के आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने हिंदुओं को 3 बच्चे पैदा करने को कहा है। उन्होंने कहा- हर हिंदू के घर 2 से 3 बच्चे होने चाहिए। अगर हमारी आबादी कम होगी तो भविष्य में अस्तित्व का संकट खड़ा हो जाएगा। हर हिंदू परिवार में 2 या इससे अधिक बच्चे होने चाहिए।
खंडवा की पुरानी अनाज मंडी जलेबी चौक में हुए युवा सम्मेलन में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने हिंदुओं को 3 बच्चे पैदा करने को कहा है। उन्होंने कहा- हर हिंदू के घर 2 से 3 बच्चे होने चाहिए। अगर हमारी आबादी कम होगी तो भविष्य में अस्तित्व का संकट खड़ा हो जाएगा। हर हिंदू परिवार में 2 या इससे अधिक बच्चे होने चाहिए। सम्मेलन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वावधान में हुआ। इसमें युवाओं को त्रिशूल दीक्षा भी दी गई।
युवा सम्मेलन में शामिल होने आए विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने हिंदुओ से कहा कि हर हिन्दू के घर काम से कम 2 से 3 बच्चे होने ही चाहिए । उन्होंने कहा जहां पर हमारी आबादी कम हो जाएगी वहां हमारे अस्तित्व का खतरा खड़ा हो जाएगा। इसलिए समाज की रक्षा के लिए हर हिंदू के घर में 2 से 3 बच्चे होने ही चाहिए यह हर युवा और युवती ने सोचना चाहिए।
उन्होंने 1857 की क्रांति का जिक्र करते हुए कहा कि ब्रिटिशों ने सोचा क्या बात हो गई की हजार सालों से हिंदू समाज लड़ रहा है लेकिन अभी तक थका नहीं। इसीलिए उन्होंने यह प्रयास किया की हिंदू समाज शक्ति किसमें है। उनको दिखाई दिया की हिंदू समाज अपने इतिहास से प्ररणा लेता हैं। इसलिए अपने इतिहास से संबंध तोडना ताकि हिंदू समाज को प्रेरणा ही न मिले। इसलिए हमारी शिक्षा पद्द्ति हमारी शिक्षा नीति को भ्रष्ट कर दिया। इस देश में हिंदू निष्ठ सरकारे नहीं थी। हिंदू में विश्वास रखने वाले सरकारी अधिकारी नहीं थे। तो हिंदू का ही मान भांग करने का प्रयत्न हुआ। गौरतलब है की इससे पूर्व भी भाजपा और हिंदूवादी संघटनो से जुड़े लोग हिंदू समाज से अधिक बच्चे पैदा करने का आह्वान कर चुके है ।