प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को लगातार दूसरी बार जबरदस्त बहुमत मिलने के बाद राम मंदिर निर्माण की मांग तेज होने लगी हैं।
बृहस्पतिवार को एनडीए में भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना के प्रवक्ता ने कहा कि यदि इस बार भी मंदिर निर्माण का वादा पूरा नहीं किया गया तो जनता हमें जूतों से पीटेगी।
राउत ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण जल्द ही शुरू होगा। एनडीए को इस बार 350 सीटें मिली हैं। भाजपा के पास 303 सांसद हैं और शिवसेना के पास 18 सीटें हैं।
राम मंदिर निर्माण के लिए इतने संख्या बल से ज्यादा और क्या चाहिए? उन्होंने कहा कि 2014 में हमने राम मंदिर निर्माण का वादा किया था, लेकिन हम इसे पूरा नहीं कर पाए।
इस बार का लोकसभा चुनाव भी हमने राम मंदिर के नाम पर लड़ा। राउत ने कहा, मेरा मानना है कि इस बार राम मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा, क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो जनता हम पर विश्वास करना बंद कर देगी और जूतों से पिटाई करेगी।