अम्बाला – बराड़ा होली मिलन में पूर्वोत्तर के लोक नृतक एवं दुर्गा रंगीला की प्रस्तुति राज्यों असम,मणिपुर, के लोक नर्तकों द्वारा अंबाला के बराड़ा कस्बे की अनाज मंडी में पहली बार 3 मार्च को सायंकाल लोक नृत्य के शानदार कार्यक्रम पेश किये जाएंगे। कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले सायं 5 बजे पूर्वाेत्तर राज्यों के लोक नृतकों द्वारा बराड़ा रेलवे स्टेशन से लेकर बराड़ा मुख्य बाज़ार में अपनी कला का प्रर्दशन करते हुए एक शानदार जुलूस भी निकाला जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रसिद्ध गायक दुर्गा रंगीला भी इस आयोजन में अपने शानदार गीत प्रस्तुत करेंगे। होली मिलन के अवसर पर 3 मार्च को अनाज मंडी,बराड़ा में सायंकाल 7 बजे से प्रारंभ होने वाले इस रंगारंग कार्यक्रम में उपरोक्त आठ राज्यों के 150 से भी अधिक कलाकार भाग लेंगे।
उक्त जानकारी श्री रामलीला क्लब अंबाला – उत्तर पूर्वी बराड़ा के संयोजक तनवीर जाफरी ने प्रेस को दी। कार्यक्रम चार बार लिम्का अवार्ड प्राप्त करने वाले श्री रामलीला क्लब बराड़ा तथा उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला (एनज़ेडसीसी) के सामूहिक प्रयासों द्वारा आयोजित किया जा रहा है। ओक्टेव 2015 फेस्टीवल व होली मिलन के अंतर्गत् बराड़ा में होने वाले इस आयोजन का म$कसद देश में सांप्रदायिक सौहाद्र्र तथा राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बढ़ावा देना है। होली मिलन के अवसर पर आयोजित होने वाले इस रंगारंग आयोजन में सभी धर्मों व समुदायों के कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा। जाफरी ने बताया कि इस प्रकार का आयोजन बराड़ा में पहली बार आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा भविष्य में भी सर्वधर्म संभाव,सांप्रदायिक सौहाद्र्र तथा देश की राष्ट्रीय एकता व अखंडता को मज़बूत करने वाले आयोजन आयोजित किए जाते रहेंगे। श्री रामलीला क्लब बराड़ा के संस्थापक अध्यक्ष राणा तेजिंद्र सिंह चौहान,बराड़ा महोत्सव के अध्यक्ष राजेश सिंगला व क्लब के अध्यक्ष नितिन बंसल ने 3 मार्च को सायंकाल 7 बजे अनाज मंडी बराड़ा में पहुंचकर निकटवर्ती लोगों तथा अंबालावासियों से इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की है।