कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों की 380 अतिरिक्त कंपनियां भेजे जाने को लेकर आशंकाओं के बीच राज्य प्रशासन की ओर से पाक आतंकी हमले के अंदेशे पर अमरनाथ यात्रियों से तत्काल घाटी छोड़ने को कहा गया है।
15 अगस्त तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा को पहले ही चार अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
अमरनाथ यात्रियों तथा पर्यटकों को राज्य प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी कर उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया है।
इस बीच अमरनाथ यात्रा मार्ग पर स्नाइपर राइफल, पाक सेना आर्डिनेंस फैक्ट्री निर्मित लैंडमाइन मिला है।
सेना ने दावा किया है कि आतंकियों के निशाने पर अमरनाथ यात्री थे। सेना और वायु सेना को अलर्ट पर कर दिया गया है। इस बीच अमरनाथ यात्रा मार्ग से टट्टू तथा लंगर वाले लौटने लगे हैं।
अमरनाथ धाम के लिए जाने वाले ट्रैक पर शुक्रवार को आईईडी, एंटी पर्सनल माइन और स्नाइपर गन बरामद हुआ है।
सेना ने बताया कि सुरक्षा बलों को कुछ दिनों पहले इनपुट मिले थे कि आतंकी अमरनाथ यात्रा पर बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
इसी को लेकर सेना और सीआरपीएफ ने अमरनाथ यात्रा के रास्तों पर पैनी नजर बनाए हुई थी।
इसी क्रम में सुरक्षा बलों ने अमरनाथ धाम को जाने वाले यात्रा ट्रैक और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चालू किया।
तलाशी अभियान के दौरान शुक्रवार को सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली। सेना ने भारी मात्रा में आईईडी और पाकिस्तान आर्डिनेंस फैक्ट्री में निर्मित एंटी पर्सनल माइन बरामद की है।
इसके साथ ही एक एम-24 स्नाइपर राइफल भी यात्रा ट्रक पर मिली है। इस आईईडी में बारूद की मात्रा इतनी ज्यादा थी कि भारी नुकसान हो सकता था।