पंचकूला: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली बेटी हनीप्रीत मंगलवार को पंचकूला में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर सकती है। गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद से लापता हनीप्रीत पहली बार एक टीवी चैनल पर सामने आई। एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में उसने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया।
बता दें कि गुरमीत राम रहीम को साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद हनीप्रीत पर पंचकूला में हिंसा फैलाने का आरोप है। उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज है और वह 26 अगस्त से फरार है। पुलिस उसकी तलाश में नेपाल, राजस्थान और मुबंई सहित कई जगहों पर छापे मार चुकी है। पिछले दिनों उसने दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने इसे खारिज कर दिया।
मंगलवार को हनीप्रीत अचानक सामने दिखी और एक निजी चैनल से बातचीत की। उसने इसके साथ ही सरेंडर करने के संकेत दिए। हनीप्रीत ने कहा, ‘मैं देशद्रोही नहीं हूं। मेरे और राम रहीम के बीच बाप-बेटी के रिश्ते हैं।’ बताया जा रहा है कि हनीप्रीत आज ही सरेंडर करने जा रही है। समाचा रचैनल के मुताबिक वह पंचकूला पुलिस के सामने सरेंडर करेगी।
हनीप्रीत के आत्मसमर्पण की चर्चा से पुलिस सक्रिय हो गई है। पंचकूला पुलिस मुख्यालय में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हरियाणा पुलिस अब तक हनीप्रीत तक पहुंचने में नाकाम रही है। हनीप्रीत के आत्मसमर्पण करने से पुलिस को बेहद राहत मिलेगी। पुलिस मुख्यालय में आला अधिकारियों के पहुंचने की भी खबर है।