हनीप्रीत की गिरफ्तारी के मामले में अब पंजाब और हरियाणा आमने-सामने आ गए हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंजाब पुलिस की भूमिका पर कई सवाल खड़े किए हैं। सीएम खट्टर ने कहा कि हनीप्रीत के मामले में सबकुछ पंजाब के माध्यम से हुआ है, उन्होंने कहा कि यदि हनीप्रीत को पकड़ने में देरी हुई है तो इसमें पंजाब पुलिस का हाथ है।
सीएम ने कहा कि हनीप्रीत से पूछताछ की जा रही है। पंजाब पुलिस के जो लोग और उनकी गाड़ियां पकड़ी गई है, उससे ऐसा लगता है कि जरूर दाल में कुछ काला है। साथ ही सीएम ने कहा कि इस पूरे मामले में किसी निर्दोष को पकड़ा नहीं जाएगा और अगर कोई दोषी है तो उसे छोड़ा भी नहीं जाएगा।
उधर, पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू सीएम खट्टर के आरोपों पर पंजाब पुलिस का बचाव करते नजर आए। सिद्धू ने कहा कि जो आरोप लगा रहे हैं क्या उनके पास कोई सबूत है?