https://www.youtube.com/watch?v=j3pJ6kfS-5w
नई दिल्ली- सोशल मीडिया पर एक जिंदा कुत्ते को छत से फेंकने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। दिल दहला देने वाला यह वीडियो सामने आने के बाद चेन्नई साइबर क्राइम सेल ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बेजुबान पूंछ हिलाकर सनकी शख्स से रहम की भीख मांग रहा था और वह शख्स कैमरे पर हंस रहा था। आखिर में उस शख्स ने ऐसी करतूत को अंजाम दिया कि राक्षस भी थर्रा जाए। वीडियो में दिखाए गए एक सनकी शख्स ने बेजुबान कुत्ते को ऊंची इमारत की छत से नीचे फेंक दिया। कुत्ता हवा में तैरता हुआ नीचे गिरा और चीखता रहा।
पशु हिंसा का यह वीडियो फेसबुक और व्हॉट्सऐप पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुत्ते को छत से फेंकने की पूरी हरकत कैद है लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस वारदात को कब और कहां अंजाम दिया गया?
वीडियो में कुत्ते को बेरहमी से नीचे फेंकने वाले शख्स का चेहरा साफ दिख रहा है, लेकिन वह है कौन और कहां का रहने वाला है, इस पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है।
ह्यूमन सोसायटी इंटरनेशनल में आउटरीच कंसल्टेंट सैली कन्नन ने कुत्ते के साथ की गई हिंसा का वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया, जिसे हजारों लोग देख चुके हैं। सैली ने वारदात की सही जानकारी मुहैया कराने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा भी अपनी फेसबुक पोस्ट में की है।
कन्नन ने बाद में फेसबुक पर यह भी जानकारी दी कि उनके मित्र एंटनी रबिन ने चेन्नई के कमिश्नर से मुलाकात कर इस बारे में शिकायत दर्ज करा दी है।
@जिंदा कुत्ते को छत से फेंकने का वीडियो वायरल, केस दर्ज़