कुछ समय पहले तक अपने 10 अंकों के पीएनआर या लाइव ट्रेन की स्थिति की जांच करना एक कठिन काम था। इन सभी कामों के लिए ट्रेन यात्रियों को भारतीय रेलवे की आरक्षण पूछताछ संख्या ‘139’ पर कॉल करना होता था या किसी ऑनलाइन साइट पर जाकर पता करना पड़ता था।
इसी के साथ अपडेट के बारें में जानकारी लेने के लिए आईसीआरटीसी की वेबसाइट पर अपनी परेशानी का हल ढूंढना होता था। जो कई बार बिल्कुल आसान काम नहीं होता है, लेकिन टेक्नोलॉजी ने काफी तरक्की कर ली है।
WhatsApp पर जानें ट्रेन स्टेटस
बता दें, इस पूरी प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने हाल ही में ऑनलाइन यात्रा वेबसाइट मेक माई ट्रिप के साथ साझेदारी की घोषणा की। जो यात्रियों के काम को काफी आसान कर देगी। इस साझेदारी से टाई-अप पीएनआर की स्थिति, लाइव ट्रेन की स्थिति यात्रियों के स्मार्टफोन पर ही पता चल जाएगी। इस सुविधा का लाभ उठाने में WhatsApp आपकी काफी मदद करेगा। इसके लिए आपको कोई अलग प्रोसेस करने की जरूरत नहीं होगी। चलिए बताते हैं कि आप कैसे इस सुविधा का लाभ अपने स्मार्टफोन में उठा सकते हैं।
इसके लिए आपको कुछ आवश्यक शर्तें मानने की जरूरत होगी
1. सुविधा के लिए आपको व्हाट्सएप का सबसे लेटस्ट वर्जन अपने फोन में चलाने की जरूरत है।
2. साथ ही ध्यान रखें कि आपका इंटरनेट कनेक्शन ठीक ढंग से काम करता हो।
3. अपना ट्रेन नंबर और पीएनआर नंबर सामने रखें, ताकि आप उसे ना भुले।
इन स्टेप्स को करें फॉलो
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन नें ‘Dialer’ ऐप को खोलें।
2. ऐप में ‘7349389104’ (आधिकारिक मेकमैट्रीप व्हाट्सएप) नंबर टाइप करें और इसे अपने कॉन्टेक्ट लिस्ट में जोड़ लें।
3. नेबर को सेव करने के बाद अपने स्मार्टफोन के व्हाट्सएप खोलें और अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट को रीफ्रेश करना ना भुलें।
4. चैट विंडो खोलने के लिए कॉन्टेक्ट को सर्च करें और उस पर टैप करें।
5. लाइव ट्रेन की स्थिति की जानने के लिए अपना ट्रेन नंबर भेजें। वहीं अपना पीएनआर स्थिति जांचने के लिए अपना पीएनआर नंबर दर्ज करें।
6. इसके बाद, MakeMyTrip आपको रीयल-टाइम ट्रेन का स्टेट्स या आपके पीएनआर की बुकिंग स्थिति आपको आपके मोबाइल पर भेज देगा।
अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट रीफ्रेश करने के लिए
1. सबसे पहले अपने व्हाट्सएप ऐप को खोलें और नीचे-दाएं कोने से ‘New message’ आइकन पर टैप करें।
2. अब, तीन क्षैतिज बिंदुओं पर टैप करें और ”Refresh’ के ऑपशन पर टैप करें।
इन चीजों का खास ध्यान रखें
1. बता दें MakeMyTrip तब तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं देगा जब तक आप अपने भेजे गए व्हाट्सएप संदेश पर ‘ब्लू’ टिक मार्क नहीं देखते।
2. प्रतिक्रिया समय पूछताछ की संख्या या सर्वर लोड पर निर्भर भी हो सकता है। कई बार ऐसा भी हो सकता है कि आपकी प्रतिक्रिया पर जवाब देने में थोड़ा समय लग जाए।