यू-ट्यूब पर रोजाना सिर्फ लाखों वीडियो देखे ही नही जाते बल्कि अपलोड भी किये जाते है पर इनमें सारे वीडियो नही देखें जाते कुछ वीडियो बहुत ही काम समय में ही वायरल हो जाते है इसके पीछे वीडियो का विषय यानी की कंटेंट तो महत्वपूर्ण होता ही है साथ ही उसमे अभिनय करने वाले लोग और तकनीक स्तर भी मायने रखता है ।
भारत में कई बड़े प्रोडक्शन हाउज यूट्यूब के लिए अपनी फिल्मों के प्रमोशन से जुड़े कार्यक्रम बना रहे हैं। वायरल फीवर एआईडी जैसे कार्यक्रम खास यूट्यूब के दर्शकों के लिए ही बनाए जा रहे हैं। ऐसे में वे लोग टीवी के अलावा यूट्यूब से भी पैसे कमा रहे हैं। ऐसे ही लाखों करोडों यूट्यूबर भी इसी तरह अपने बनाये वीडियोज को यू ट्यूब पर डालकर लाखों रुपये घर बैठे कम रहे है
यू ट्यूब पर रोजाना सिर्फ लाखों वीडियो देखे ही नही जाते बल्कि अपलोड भी किये जाते है पर इनमें सारे वीडियो नही देखें जाते कुछ वीडियो बहुत ही काम समय में ही वायरल हो जाते है इसके पीछे वीडियो का विषय यानी की कंटेंट तो महत्वपूर्ण होता ही है साथ ही उसमे अभिनय करने वाले लोग और तकनीक स्तर भी मायने रखता है ।
भारत में कई बड़े प्रोडक्शन हाउज यूट्यूब के लिए अपनी फिल्मों के प्रमोशन से जुड़े कार्यक्रम बना रहे हैं। वायरल फीवर एआईडी जैसे कार्यक्रम खास यूट्यूब के दर्शकों के लिए ही बनाए जा रहे हैं। ऐसे में वे लोग टीवी के अलावा यूट्यूब से भी पैसे कमा रहे हैं। ऐसे ही लाखों करोडों यूट्यूबर भी इसी तरह अपने बनाये वीडियोज को यू ट्यूब पर डालकर लाखों रुपये घर बैठे काम रहे है
जानें कैसे यूट्यूब पर वीडियो को हिट करें और यूट्यूब से लाखों कैसे कमाए – जानने के लिए देखिये ये वीडियो
सबसे पहले आपको गूगल में अकाउंट बनाना होगा। चूंकि आपका यूट्यूब आपके जीमेल अकाउंट से चलेगा।
–उसके बाद यूट्यूब में जाकर साइन इन करें और फिर आपके पास वीडियो अपलोडिंग का विकल्प आएगा।
-वहां से अपने विडियो को अपलोड करें। उसके बाद आपको वीडियो को मोनाटाइज करना होगा, मोनाटाइज करने का अर्थ होता है कि आपके वीडियो में विज्ञापन दिख सकें।
-साथ ही आपको गूगल एडसेंस में अप्लाइन करना होगा। वहां आपसे आपके अकाउंट संबंधी जानकारियां मांगी जाएंगी।
-कुछ समय बाद आपको वहां से कनफर्मेशन मेल आएगी। यानी अब अगर आपके वीडियो को ज्यादा लोग देखते हैं तो गूगल आपके एडसेंस अकाउंट में पैसा डालना शुरु कर देगा, लेकिन यह पैसा आप अपने अकाउंट में तभी ट्रांसफर कर सकते हैं जब वह अमाउंट सौ डालर हो जाए।
कुछ महत्वपूर्ण एक्सपर्ट ट्रिक्स…जानें क्या करें, क्या न करें
– अपने वीडियो का नाम रखने के लिए सरल शब्दों का इस्तेमाल करें।
– यूट्यूब पर किसी का कॉपीराइट कंटेंट अपलोड करने से बचे।
– कंटेंट ओरिजनल हो और उसकी विडियो क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए तभी कोई आपके वीडियो को देखना पसंद करेगा।
– सरकारी नियमों व कानून का पालन करते हुए ही कंटेंट का चुनाव करें।
– वीडियो के माध्यम से अश्लीलता परोसने से बचें वरना आपका अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है।
– आपके वीडियो से किसी की निजता पर प्रहार नहीं होना चाहिए।
– वीडियो बनाने से पहले थोड़ा रिसर्च जरूर करें और उन विषयों को चुनें जिन पर ज्यादा काम न किया गया हो।
– छोटी-छोटी दिखने वाली महत्वपूर्ण चीजों पर भी फोकस किया जा सकता है क्योंकि वे बहुत ज्यादा देखी जाती हैं।
– की-वर्ड्स सलेक्शन आपके वीडियो को हिट और फ्लॉप करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कई बार बहुत अच्छा कंटेंट होने के बावजूद आपके वीडियो को ज्यादा नहीं देखा जाता और इसका मुख्य कारण अच्छे कीवर्ड का चुनाव न करना है।
-कॉपी राइट का ध्यान तो रखना ही है साथ ही इस बात का भी ध्यान रहे कि वह वीडियो कहीं से चोरी किया हुआ न हो।
सोशल मीडिया का कैसे उपयोग …
-आपको अपने वीडियो के लिंक फेसबुक, ट्वीटर व अन्य सोशल साइटों पर साझा करने होंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वीडियोज को देख सकें।
आसान कीवर्ड होने की वजह से वैसे तो आपको अधिक व्यूअर मिल ही जाएंगे, लेकिन फिर भी आपको कुछ अपनी ओर से भी मेहनत करने की जरूरत है।
यदि आपको इन्टरनेट से सम्बंधित कोई परेशानी आती है तो आप हमें ईमेल learningpoint18@gmail.com पर अपनी समस्या बता सकते है ।
तेज़न्यूज़ के टेक्नोलॉजी एंड गैजेट्स चैनल को https://goo.gl/cL2on6 इस लिंक पर जाकर आप सब्सक्राइब कर सकते है ।