गुजरात : ” कोरोना के तांडव के बीच फूल रही है सांसे , एक तरफ सरकार के अथाग प्रयास के बावजूद भी अस्पताल में बेड नही मिल रहे तो दूसरी तरफ ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी ने लोगो के अंदर जहां भय का माहौल खड़ा कर दिया है वहां दूसरी तरफ राजकोट शहर के कई NGO ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था के लिए निकल पड़े है । “
” सरकार रोज कोरोना पेशंट के लिए बेड की व्यवस्था कर रही है मगर कोरोना का कहर ही कुछ ऐसा है , कोई NGO अपनी FD तोड़कर सेवा करने निकल पड़ा है तो कोई ऑक्सीजन सिलेंडर कोरोना पेशंट तक पहुंचाने के काम मे जुट गया है , गुजरात सरकार ने भी कोरोना से लड़ने में कोई कमी नही रखी है मगर क्या सिर्फ सरकार का ही दायित्व होता है लोगो की सुरक्षा करना ? “
“खैर ,बात करते है आज ऐसे वॉरियर्स की जो इससे पहले भी देश में लगे सम्पूर्ण लोकडाउन के वक़्त लोगो को शुध्द ,सात्विक भोजन और अनाज की किट लाखो लोगो तक अपने जीवन की परवाह किये बिना जरूरतमंद लोगों तक पहुंचानेवालो कि जो कोरोना से उत्पन्न मौजूदा हालात में लोगो तक ना सिर्फ ऑक्सीजन पहुंचा रहे है बल्कि मास्क ,फ्लो मीटर , नली भी पहुंचा रहे है और इस कार्य के लिए उन्होंने कई नंबर भी जारी कर दिए है ।”
” ये कोरोना वॉरियर्स ना सिर्फ इन्सानो के लिए प्लाज़्मा , थेलेसिमिया पीड़ितों को ब्लड देते है बल्कि पंखियो के लिए दानापानी , कुत्तो को दूध , गौ माता को चारे की भी व्यवस्था करते है ।”
” आइए इन कोरोना वॉरियर्स को सलाम करते है और उम्मीद रखते है कि पूरे देश मे ऐसे कार्य हो , डेनिषभाई आडेसरा , श्रवण वीराणी , मिहिरभाई मणियार , सदभावना ट्रस्ट , बोलबाला ट्रस्ट ,भगवती बेन , मंगेशभाई , हितेनभाई , श्री चिंतनभाई , पार्थ मकाती , तुलसीभाई …लिस्ट लम्बी है मगर उन सभी योद्धाओं को हृदय से प्रणाम और ये सब जिनके मार्गदर्शन से हो रहा है वो है राजकोट कलेक्टर रम्या मोहन , सांसद मोहनभाई , राज्यसभा सांसद रामभाई मोकरिया , अनिमेष रुपाणी , कल्पक मणियार , मित्तल खेतानी, अभय भारद्वाज । “
” सरकार तो अपना काम कर रही है मगर क्या जनता भी दो गज की दूरी , मास्क , सेनेटाइज और वेक्सीन का पालन कर रही है ? गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी दिन रात कोरोना पेशंट पर नजर बनाए है और उनके प्रयत्न भी कामयाब ही होंगे अगर जनता थोड़ा साथ दे । “
आओ मिलकर करे प्रयास
स्वस्थ करे हमारा आवास