घटना को लेकर 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, लॉकडाउन के बावजूद इस धार्मिक कार्यक्रम में इतनी संख्या में लोग कैसे जुड़े, इसे लेकर आगे की जांच की जा रही है. मामले में एक सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।
कलबुर्गी: कोरोना वायरस की महामारी के कारण देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच कर्नाटक के चितपुर गांव में गुरुवार को सिद्धलिंगेश्वर मंदिर रथ उत्सव (Chariot Festival) में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेसिंग के दिशानिर्देश की इस धार्मिक कार्यक्रम में धज्जियां उड़ती नजर आई। पुलिस अधीक्षक लाडा मार्टिन ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, ” सुबह 6.30 बजे लगभग 100-150 लोग लगभग 20 मिनट के लिए सिद्धलिंगेश्वर मंदिर के पास आए थे और रथ खींचने के समारोह में भाग लिया।’
इस घटना को लेकर 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, लॉकडाउन के बावजूद इस धार्मिक कार्यक्रम में इतनी संख्या में लोग कैसे जुड़े, इसे लेकर आगे की जांच की जा रही है. मामले में एक सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।
गौरतलह है कि कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना वायरस के 36 मामले सामने आए। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 300 से अधिक केस सामने आए हैं और 13 लोगों को इस वायरस के कारण जान गंवानी पड़ी है।