मंडला: कान्हा टाइगर रिजर्व की विशेष टीम ने सांभर के शिकार के आरोप में 6 शिकारियों को सांभर के मांस, सिर, पैर व शिकार में उपयोग सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में बताया गया कि वनमंडल कान्हा टाइगर रिजर्व मंडला के वन परिक्षेत्र गढ़ी बफर जोन के अंतर्गत बीट घुईटोला के कक्ष क्रमांक 834 मरघटी सर्रा में गश्ती के दौरान सुबह 10 बजे जंगल से गांव की तरफ 6 लोगों को संदिग्ध अवस्था में आते देखा जब इन से पूछताछ कर इनकी तलाशी ली गई तो पता चला कि यह सांभर का शिकार कर लौट रहे हैं।
कान्हा टाइगर रिजर्व के गस्ती दल ने गस्त के दौरान जब इन 6 लोगों को एक बोरे के साथ गांव की तरफ आते देखा तो इनसे पूछताछ की और बोरी खोलकर देखा तो उसमें सांभर का 4 किलो गोश्त, 1 सर व 4 पैर साथ शिकार में उपयोग की गई 2 कुल्हाड़ी व 1 हंसिया मिला। गस्ती दल ने तत्काल सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया और शिकार की सामग्री जप्त कर ली। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दशरथ सिंह वल्द रामा सिंह, दसरू सिंह वल्द रामा सिंह धुर्वे, उदयराम वल्द दलपत सिंह धुर्वे, फागू सिंह वल्द रामू सिंह केराम और केहर सिंह वल्द राम सिंह सभी आरोपी निवासी घुईटोला, पोस्ट जैतपुरी तहसील बैहर जिला बालाघाट के बताए जा रहे हैं जबकि 1 अन्य आरोपी रतन सिंह वल्द सुक्कल सिंह निवासी भारी, पोस्ट व थाना अमगांव है।
आरोपियों के खिलाफ वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत तथा परिभाषित धारा 2 की उप धारा 16 20 एवं प्रतिबंधित धारा 9:00 39 51 52 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्यवाही में वनपरिक्षेत्र घड़ी बफर जोन परिक्षेत्र अधिकारी एस के कोकड़िया, परिक्षेत्र सहायक बीएम शिववंशी, वनरक्षक जैतपुरी पंछीलाल मरकाम, वनरक्षक घुईटोला रुप सिंह मरावी, वनरक्षक गढ़ी सुशील कुमार अग्निहोत्री और वनरक्षक अरंडी सुखलाल चौहान की उल्लेखनीय भूमिका रही।
@ सैयद जावेद अली