डिंडौरी : मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में बीमार पत्नी को कंधे पर लादकर अस्पताल ले जाते लाचार पति का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया । यह वीडियो 12 अगस्त का बताया जा रहा है। घटना शहपुरा विधानसभा के अमरपुर विकासखंड इलाके की है। वनग्राम भुरकुंडा में रहने वाली सोमा बाई पेट दर्द से तड़प रही थी। उसकी गंभीर हालत देखकर पति राजकुमार ने उसे अस्पताल ले जाने का फैसला किया। लेकिन, भुरकुंडा से अस्पताल जाना आसान नहीं है। क्योंकि, यह जंगली इलाका है। यहां ऊबड़-खाबड़ रास्ते हैं। सड़क न होने से एंबुलेंस या किसी भी वाहन का यहां पहुंचना असंभव है।
ऐसे में राजकुमार ने फैसला किया कि वह पत्नी को कंधे पर लेकर अस्पताल जाएगा। बता दें, गांव से अमरपुर विकासखंड मुख्यालय की दूरी करीब 4 किलोमीटर है। उसने एक रिश्तेदार को साथ लिया और अस्पताल की ओर चल पड़ा। रास्ता खराब होने की वजह से उसे पत्नी को ले जाने में काफी परेशानी हुई। कई बार लगा कि वह खुद किसी हादसे का शिकार न हो जाए। बीच-बीच में साथ चल रहा रिश्तेदार उसे सहारा देता रहा। जैसे-तैसे दोनों अस्पताल पहुंचे और महिला को भर्ती किया। इस मामले को लेकर सोमा बाई के परिजनों ने बताया कि इस इलाके में यह आम बात है। लोग बीमार होते हैं तो उन्हें कंधे पर या किसी चीज पर लादकर इलाका पार करना पड़ता है।
बता दें, यह इलाका केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इस क्षेत्र से विधायक कांग्रेस के भूपेंद्र मरावी हैं। यहां आजादी के सालों बाद भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। इस बात की जानकारी इन दोनों नेताओं के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन को भी है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बने हुए हैं।
इधर, ग्राम पंचायत के सचिव मानिकलाल से जब गांव तक सड़क न होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि वन विभाग के अड़ंगे के कारण सड़क निर्माण कराने में समस्या हो रही है। क्योंकि, जैतपुरी और भुरकुंडा गांव वनग्राम में शामिल हैं। वहीं, इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी विक्रम सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया है। उसकी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद उन्होंने उचित कार्रवाई का भरोसा जताया है।