भिंड के जामपुरा गांव में आठ महीने पहले खेत में दफन की गई महिला की लाश के मामले को सुलझा लिया है।
पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके पति के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है और फरार पति की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस की माने तो आरोपी पति गांव के ही किसी अन्य महिला से अवैध संबंध था। इसमें रुकावट बनने पर उसने पत्नी की हत्या कर दी थी और उसके शव को खेत में दबा दिया था।
8 महीने पहले का है मामला
बता दें कि 15 सितंबर 2018 को देहात पुलिस को सूचना मिली थी कि जामपुरा के रामप्रकाश बघेल की खेत में एक महिला की लाश गड़ी हुई है।
तफ्तीश के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के भेज दिया। हालांकि प्रारंभिक जांच में ही पुलिस को हत्या का मामला प्रतीत हुआ।
इसकी वजह थी महिला की जली हुई लाश। पुलिसिया तफ्तीश में महिला की शिनाख्त सविता यावद पति आशीष यावद यादव निवासी जनेरा थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद के रूप में हुई। घटना के बाद से ही आशीष और उसका परिवार फरार था।
आरोपी पति के साथ परिजनों पर केस दर्ज
देहात थाना प्रभारी की माने तो विवेचना के क्रम में सामने आया कि आशीष के जनेरा गांव में किसी अन्य महिला से अवैध संबंध थे।
इसी के चलते आरोपी ने अपनी की हत्या की थी। फिलहाल पुलिस पति आशीष शर्मा उर्फ भोलू और उसके परिजनों को आरोपी बनाते हुए हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।