रामपुर : उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के मिलक में दहेज लोभी पति द्वारा पत्नी के साथ जुल्म की सारी हदें पार करने का मामला सामने आया है। विवाहिता को पीटने के साथ उसके निजी अंगों को भी क्षति पहुंचाई गई। अमानवीयता क्रूर चेहरा सामने आने के बाद पुलिस रिपार्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी गई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती की शादी दो साल पहले क्षेत्र के ही एक गांव में हुई थी। अब दंपती की एक बेटी भी है। आरोप है कि पति आए दिन दहेज को लेकर शारीरिक एवं मानसिक यातनाएं देता है। विरोध करने पर बुरी तरह पीटता है।
शनिवार को पति का अमानवीय चेहरा सामने आया। उसने जुल्म और अमानवीयता की सारे हदें पार कर दीं। दहेज लोभी पति ने मारपीट करने के बाद उसके निजी अंग को क्षति पहुंचाई और तार से भेदन कर दिया। विरोध करने पर मुंह में कपड़ा ठूंसकर हत्या का प्रयास किया। पत्नी के अचेत होने पर आरोपी घर से फरार हो गया।
बताया कि विवाहिता का पति उस पर शक करता था। वह जुल्म के खिलाफ चिल्लाती रही, लेकिन पति ने मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। शनिवार को पीड़िता ने किसी तरह अपने मायके में सूचना दी। तब मायके वाले बेटी के घर पर पहुंचे। उसके बाद पीड़िता ने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी।
इसके बाद पुलिस ने विवाहिता का मेडिकल कराकर रिपार्ट दर्ज की। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि महिला ने दहेज उत्पीड़न की तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। आरोपी पति को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।