कमलनाथ के हिंदू हूं, बेवकूफ नहीं वाले बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कमलनाथ जी हों या राहुल जी हों ये इच्छाधारी हिंदू हैं। चुनाव के समय इन्हें हिंदू याद आता है।
मध्य प्रदेश में हिंदू मुद्दे पर सियासत जारी है। कमलनाथ के बयान पर शिवराज ने पलटवार किया तो कमलनाथ ने फिर शिवराज पर निशाना साधा। उन्होंने कहा शिवराज की नौटंकी अब नहीं चलेगी। जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी।
कमलनाथ ने दोहराया कि मैं अपने हिंदू वाले बयान पर अभी भी अडिग हूं। कमलनाथ ने कहा था- मैं हिंदू हूं लेकिन बेवकूफ नहीं हूं।
पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा बीजेपी जनता को धोखा दे रही है। शिवराज जी जितनी भी नौटंकी कर लें, अब यह समय नौटंकी का चला गया है। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देगी। मैं हिंदू हूं लेकिन बेवकूफ नहीं हूं और ना किसी को बेवकूफ बनाना चाहता हूं। मैंने मंदिर बनाया, लेकिन उसकी पब्लिसिटी नहीं की।
कमलनाथ ने कहा – बीजेपी धर्म का सबसे बड़ा अपमान कर रही है। मैं हिंदू हूं लेकिन बेवकूफ नहीं वाले अपने बयान पर मैं आज भी अडिग हूं।
उन्होंने कहा कि मैंने जो कल कहा था वह आज भी कह दिया। मुख्यमंत्री शिवराज ने कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ को हिंदू होने का प्रमाण पत्र देना पड़ रहा है।
कमलनाथ के हिंदू हूं, बेवकूफ नहीं वाले बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कमलनाथ जी हों या राहुल जी हों ये इच्छाधारी हिंदू हैं। चुनाव के समय इन्हें हिंदू याद आता है।
बीजेपी एमएलए रामेश्वर शर्मा ने कहा साधु संत, कथा वाचने वाले, जय श्रीराम बोलने वाले क्या कमलनाथजी को बेवकूफ हिन्दू दिखते हैं। श्रीराम को काल्पनिक बताने वाली कांग्रेस हिन्दुओं को बदनाम कर रही है। उसी कांग्रेस के जिम्मेदार नेता मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ हिन्दुओं को बेवकूफ बता रहे हैं। कथा भागवत का पाठ करने वाले, गंगा स्नान करने वाले, श्रीराम की जय जय कार करने वाले हिन्दू क्या बेवकूफ हिन्दू हैं ?