नागरिकता संशोधन कानून और नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजन के खिलाफ शनिवार को आरजेडी की ओर से बिहार बंद का आयोजन किया गया।
वहीं, इसको लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर अनोखे अंदाज में एक पोस्टर को ट्वीट किया।
आरजेडी नेता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘मैं हिन्दू हूं, मैं भारतीय हूं, मैं NRC और CAA के खिलाफ हूं।’
सीएए और प्रस्तावित एनआरसी के खिलाफ आरजेडी की ओर से बुलाए गए बिहार बंद के दौरान शनिवार को बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ हुई और रेल एवं सड़क यातायात बाधित रहा।
बांस के डंडे और पार्टी के झंड़े हाथ में लिए हुए बंद समर्थक सर्द हवाओं की परवाह किए बगैर राज्य के सभी जिलों में बस अड्डों, रेल की पटरियों और अन्य स्थलों पर एकत्रित हो गए। वे बंद आहूत करने के लिए विभिन्न स्थानों पर रेल की पटरियों पर बैठ कर और बस टर्मिनलों को बाधित कर दिया।
इस बंद को कांग्रेस तथा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) जैसे दल भी समर्थन दे रहे हैं। मुख्य विपक्षी दलों द्वारा बुलाए बिहार बंद से महज दो दिन पहले वाम दलों ने राज्यव्यापी बंद बुलाया था।
वहीं, तेजस्वी यादव ने पटना में पार्टी कार्यालय से डाक बंगला क्रॉसिंग तक एक बड़े जुलूस के साथ मार्च किया जिससे व्यस्त फ्रेजर रोड तथा बेली रोड पर यातायात थम-सा गया।
संशोधित नागरिकता कानून के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण देश में शरण लेने आए हिंदू, ईसाई, सिख, पारसी, जैन और बौद्ध धर्म के उन लोगों को भारत की नागरिकता दी जाएगी, जिन्होंने 31 दिसंबर 2014 तक भारत में प्रवेश कर लिया था। ऐसे सभी लोग भारत की नागरिकता के लिए आवेदन कर सकेंगे।
इस कानून के विरोधियों का कहना है कि इसमें सिर्फ गैर मुस्लिमों को नागरिकता देने की बात कही गई है।