हिमेश रेशमिया क्रिएटिविटी और बिजनेस के संगम की बेहतरीन मिसाल हैं. वे अपने पिता को दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करते हैं तो जय माता दी उनका फेवरिट नारा है. श्रीनाथजी के भक्त हिमेश अपनी अगली फिल्म द एक्सपोज के साथ तैयार हैं | पेश है उनसे हुई बातचीत के प्रमुख अंश |
क्या आप भाग्य में यकीन करते है?
मेरे पिता अपने समय के टॉप म्यूजिशियन थे. मेरे एक बड़े भाई जयेश थे, जिनकी 21 साल की उम्र में ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई थी. मेरे पिता ने फिल्में प्रोड्यूस करनी शुरू की थीं और उन्होंने उसी के लिए प्रोडक्शन कंपनी खोली थी. मैंने अपने पिता से कहा कि मैं हूं और मैंने फैसला किया कि मैं हमेशा अपने पिताजी के साथ रहूंगा. 16 की उम्र तक मेरे पास 300 ट्यून्स थीं, इन्हें मैंने कंपोज किया था. मैंने गुजराती टीवी में म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर काम शुरू कर दिया और फिर जीटीवी का अंदाज नाम का सीरियल मिला |
मुझे 25 साल की उम्र में प्यार किया तो डरना क्या में बतौर म्यूजिक डायरेक्टर पहला चांस मिला |मैं अपने पहले मौके के लिए पूरी तरह से खान फैमिली (सलमान भाई, सलीम भाई और सोहेल भाई) का एहसानमंद हूं. फिर मेरे पहले गाने आशिक बनाया आपने की वजह से मुझे फिल्मफेयर मिला. मेरे लिए टैलेंट से ज्यादा भाग्य ने काम किया है. मेरे भाई और पिता का आशीर्वाद मेरे लिए काम आया. सचाई यह है कि कुछ भाग्य और कुछ आशीर्वाद ने मेरे हक में काम किया |
आपने इतना वजन कैसे कम किया?
मैंने छह महीने में 20 किलोग्राम वजन घटाया. मैंने जबरदस्ट वर्कआउट किया और रात नौ बजे से सुबह 10 बजे के बीच कुछ नहीं खाता था. मैं वेजिटेरियन था लेकिन मैंने प्रोटीन इनटेक के लिए ग्रिल्ड चिकन खाना शुरू किया |
द एक्सपोज में यो यो हनी सिंह के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
वे फिल्म में खास हैं और फिल्म रिलीज होने के बाद हर कोई उनके नेगेटिव किरदार को पसंद करेगा. वे दिलदार आदमी हैं और मैं उन्हें यो यो हनी सिंह बनने से पहले से जानता हूं. हम अकसर बात करते थे और मिलकर कुछ करना चाहते थे |
आपको उस समय कैसा लगता है जब लोग आपके नाक से गाने पर चुटकी लेते हैं?
मेरा मानना है कि हर किसी की अपनी राय होती है. मेरे लिए कॉमर्शियल सक्सेस मायने रखता है. मुझे कंपोज करने में मजा आता है और यही मेरी असल ताकत है. मैं कोशिश कर रहा हूं |
कई गायकों को इस बात का रंज है कि अधिकतर म्यूजिक कंपोजर अपने गाने खुद गा रहे हैं. आपका क्या कहना है?
जब कंपोजर गाना गाता है तो उसकी आत्मा वैसी ही बनी रहती है जैसी वो चाहता है, कई बार सिंगर के साथ ऐसा नहीं हो पाता है. प्रोड्यूसर और सुपरस्टार को अगर आवाज सेट नहीं बैठती है तो कभी भी म्यूजिक डायरेक्टर की आवाज का इस्तेमाल नहीं करेंगे | अगर सिंगर्स को लगता है कि वे अपने गाने खुद क्यों गा रहे हैं तो इसकी वजह यही है कि वे गाने अच्छा प्रदर्शन करें |
आप दुनिया में सबसे ज्यादा किसे प्यार करते हैं?
सौ फीसदी अपने पिता, जो मेरे गुरु भी हैं. मेरा म्यूजिक उन्हीं की छाया है. मेरे लिए उनका प्यार सब चीजों से ऊपर है. मैं आज भी हर गाने के लिए पहले उनकी मंजूरी लेता हूं. |मेरा मानना है कि जिस गाने को वे अपना आशीर्वाद देते हैं, वह हिट हो जाता है | उन्होंने अपना पूरा जीवन मेरे लिए झोंक दिया है और उन्हें मेरे पर पूरा भरोसा है |