नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने हिंदी न्यूज चैनल एनडीटीवी इंडिया पर लगाए गए एक दिन के बैन के आदेश पर कदम पीछे खींच लिए हैं। सरकार ने फिलहाल अपने आदेश को स्थगित कर दिया है। पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से सोमवार शाम इस बात की जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यह फैसला किया।
इससे पहले सरकार ने चैनल को 9 नवंबर को एक दिन के लिए ऑफ एयर करने का आदेश दिया था। चैनल पर इस बैन की वजह इस साल जनवरी में पंजाब के पठानकोट स्थित एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के दौरान प्रसारण नियमों का उल्लंघन बताई गई थी। सरकार के इस फैसले के खिलाफ NDTV इंडिया ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। चैनल का कहना है कि यह बैन बिल्कुल गैरकानूनी और असंवैधानिक है।
सरकार का कहना था कि चैनल ने हमले की कवरेज के दौरान कुछ संवेदनशील सूचना सार्वजनिक कर दी थी, जिसका इस्तेमाल हमले में शामिल आतंकवादियों के हैंडलर्स कर सकते थे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक चैनल को नियमों के उल्लंघन को लेकर जनवरी में ही कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।