आइबॉल ने अपने नए स्लाइड सीरिज के टैबलेट WQ77 को ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है। ऑनलाइन बिक्री के लिए इस टैब की कीमत 6,999 रुपए तय की गई है।
हालांकि आइबॉल ने अब तक स्लाइड WQ77 टैब को भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है और न ही यह कंपनी की वेबसाइट पर ही उपलब्ध है।
आइबॉल का यह टैब विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है तथा फ्लिपकार्ट में इसकी लिस्टिंग के साथ यह जानकारी भी दी गई है कि इसे विंडोज 10 से अपडेट किया जा सकेगा। इस टैब के साथ माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का एक साल का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त दिया जा रहा है।
साथ ही 1 टेराबाइट का वनड्राइव क्लाउड स्पेस भी दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट की ओर से इस टैब के साथ टीवी एचडीएमआई मीडिया स्ट्रीमिंग डोंगल भी दिया जा रहा है, जिसकी कीमत 2,399 रुपए है।
इस टैब में 7.85-इंच की आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है तथा इंटेल एटम Z3735G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। टैब में 1जीबी की DDR3 रैम तथा 16जीबी का इंटरनल स्टोरेस स्पेस दिया गया है। इस स्पेस को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
स्लाइड WQ77 टैबलेट में 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 2-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा तथा 4000एमएएच की बैटरी लगाई गई है।
पिछले सप्ताह ही आइबॉल ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी में पीसी ऑन ए स्टिक डिवाइस स्प्लेंडो को लॉन्च किया है। यह विंडोज आधारित मिनी कम्प्यूटर है, जिससे आप अपने टीवी को पीसी या फिर स्मार्ट टीवी के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। स्प्लेंडो की कीमत 8,999 रुपए तय की गई है।मल्टीमीडिया डेस्क