सूरत : गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस और भाजपा में मंदिर दर्शन को लेकर बयानबाजी जारी है। इसकी में शामिल होते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को राहुल गांधी के मंदिर दर्शन पर तंज कसते हुए कहा कि देश में भाजपा को हमेशा से ही हिंदू समर्थक पार्टी की तरह देखी जाती है और जब पहले से असली हिंदू समर्थक मौजूद है तो फिर लोग क्लोन को क्यों पसंद करेंगे।
सूरत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरुण जेटली ने कहा कि ‘गुजरात विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि उन्होंने यहां पिछले दो दशकों से ज्यादा लोगों की सेवा की है।’
जेटली ने कहा, ‘देखिए, गुजरात भाजपा के लिए बेहद मायने रखता है, क्योंकि हम यहां दो दशकों से ज्यादा से लोगों की सेवा कर रहे हैं। यहां 80 के दशक की राजनीति में बड़े पैमाने पर सामाजिक ध्रुवीकरण किया गया था। भाजपा सरकार के दौरान इससे काफी हद तक छुटकारा पा लिया गया है। हम इस राज्य को लगतार विकास के पथ पर लेकर जाने की कोशिश कर रहे हैं।’
वित्त मंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार से पहले दस साल बिना नेतृत्व वाली सरकार थी। उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार से पहले 10 सालों तक जो सरकार थी, उतनी भ्रष्ट सरकार मैंने पहले कभी नहीं देखी। ये नेतृत्वहीन सरकार थी। तब कहा जाता था कि प्रधानमंत्री ऑफिस में हैं, लेकिन सत्ता में नहीं हैं।’
बता दें कि गुजरात में इस महीने दो चरणों 9 और 14 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होंगे। विधानसभा की 182 सीटों का परिणाम 18 दिसंबर को मतगणना के बाद आएगा।