वॉशिंगटन : क्या आपका फेसबुक अपने आप लॉग आउट हो गया है? अगर हां तो इसे तुरंत लॉग इन मत कीजिए। सुरक्षा से लिहाज से यह अलर्ट किया जा रहा है। 28 सितंबर को सुबह से ही कई फेसबुक यूजर्स को इस बात की शिकायत थी कि उनका फेसबुक अकाउंट अपने आप लॉग आउट हो रहा है। बता दें कि हैकर्स ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के पांच करोड़ यूजर्स के अकाउंट्स में सेंध लगा दी है। इस खुलासे के बाद फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म से एक बड़े फीचर को हटा लिया है। कंंपनी ने बताया कि हैकर्स ने View As फीचर में सेंध लगाई है। इसके बाद फेसबुक ने अकाउंट्स की सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाए हैं साथ ही कानून का अनुपालन कराने वाली एजेंसियों को इसकी जानकारी दे दी है।
कंपनी ने बताया कि हैकर्स ने इस ‘View As’ फीचर के जरिए फेसबुक एक्सेस टोकन चुरा लिया है, जिसके जरिए वे कुछ हद तक दूसरों के अकाउंट को हैक कर उसे इस्तेमाल करने में भी कामयाब हो गए हैं। बता दें कि इस फीचर के तहत आप यह देख सकते हैं कि आपकी प्रोफाइल दूसरे की आईडी के जरिए देखने पर कैसी दिखाई देती है।’
एक्सेस टोकन किसी भी यूजर को फेसबुक पर लॉग इन रखता है, इस वजह से किसी भी यूजर को फेसबुक ऐप का इस्तेमाल करने के लिए बार-बार पासवर्ड नहीं डालना पड़ता है। हैकर्स ने इसी एक्सेस टोकन को चुराकर सेंधमारी की है। फेसबुक ने शुक्रवार को कहा कि यह हैकिंग की ये समस्या 25 सितंबर को ही पकड़ में आ गई थी। इसकी जांच अभी शुरुआती चरण में है।