लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि प्रदेश में कहीं भी कालाबाजरी नहीं होने दी जायेगी। यदि कहीं कालाबाज़ारी होती है तो सरकारी गोदाम भरे पड़े हैं. यदि कालाबाजरी कहीं होती है तो सरकारी गोदामों के मुँह खोल दिए जाएंगे।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद सदन को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के सदस्यों द्वारा सदन में भाग न लेने पर इन्हें गांधी दर्शन में विश्वास न रखनेवाला बताते हुए कहा कि इनके इस व्यवहार से हमें कोई आश्चर्य नहीं है। विपक्ष के कुछ नेता भी इस महत्वपूर्ण विषय पर राजनीति करने से बाज नहीं आए। इन्होंने ऐसा करके संकीर्णता का परिचय दिया है। इन्होंने सत्ता को लूट-खसोट का माध्यम बना रखा है। विपक्ष के लिए सत्ता अराजकता पैदा करने का माध्यम रहा है। इनका लोक कल्याण में कोई विश्वास नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे साथियों ने अनेक बिन्दुओं पर चर्चा की है। हम चाहते हैं कि समाज का हर व्यक्ति सम्पन्न और खुशहाल रहे। भुखमरी और कुपोषण से कहीं कोई मृत्यु न हो। यह चर्चा सिर्फ विधान मण्डल तक ही सीमित न रहे बल्कि इन सोलह बिन्दुओं पर जिला पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों, ग्राम पंचायतों में भी चर्चा हो।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में कालाबाजारी नहीं होने दी जायेगी। प्रदेश के सरकारी गोदाम खाद्यान्नों से भरे पड़े हैं। यदि किसी भी तरह की कालाबाजारी होती है तो सरकारी गोदामों के मुंह खोल दिये जायेंगे।
अनवरत चलते सत्र में विपक्ष पर जमकर प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम विकास की बातें करते हैं तो इन्हें गांधी चरित्र याद आता है, लेकिन जब उसपर चर्चा करने की बात आती है तो ये लोग सदन से गायब हो जाते हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर मुर्गा बांग नहीं देगा तो क्या सुबह नहीं होगी। सदन पिछले 24 घण्टे से चल रहा है। हमारी निष्ठा 23 करोड़ जनता के प्रति है। शुरू के बीस मिनट तक विपक्ष को आड़े हाथों लेने के बाद भी मुख्यमंत्री यह कहने से नहीं चूके कि विपक्ष अपने वाकआउट से खुद बेनकाब हुआ है।
उन्होंने कहा राज्य सरकार प्रदेश को देश में अग्रणी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार राज्य की प्रति व्यक्ति आय को राष्ट्र की प्रति व्यक्ति आय के समकक्ष लाने के लिए प्रयत्नशील है, जिससे प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली आये और उनका जीवन स्तर बेहतर हो।
@शशवत तिवारी