मोबाईल द्वारा हेल्पलाइन नंबर – 7049100444 पर कॉल करने वाले कॉलर की समस्या सुनकर उसका समाधान त्वरित किया जाएगा। यह योजना एक मल्टी लेवल हेल्पलाईन प्लेटफार्म के रूप में कार्य करेगी जिसमें डॉक्टर्स, मनोवैज्ञानिक चिकित्सक, पुलिस, मेडिटेशन गुरु, प्रशासन एक साथ कार्य करेगा।
खंडवा : कोरोना महामारी सम्पूर्ण मानव जीवन के एक चुनीती है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद से हर व्यक्ति आर्थिक, सामाजिक नीतियों से लड़ रहा है। यह परिलक्षित हुआ है कि आत्महत्या (Suicide) के मामलों में करीब 20-25 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई पुलिस अधीक्षक खण्डवा विवेक सिंह द्वारा इसे अति संवेदनशील विषय के रुप में विचार करते हुये ऐसे मामलों में नियंत्रण हेतु पुलिस मित्र योजना का शुभारंभ किया गया।
पुलिस मित्र योजना एक ऐसी व्यवस्था है जो 24 घण्टे सुचारु रहेगी। मोबाईल द्वारा हेल्पलाइन नंबर – 7049100444 पर कॉल करने वाले कॉलर की समस्या सुनकर उसका समाधान त्वरित किया जाएगा। यह योजना एक मल्टी लेवल हेल्पलाईन प्लेटफार्म के रूप में कार्य करेगी जिसमें डॉक्टर्स, मनोवैज्ञानिक चिकित्सक, पुलिस, मेडिटेशन गुरु, प्रशासन एक साथ कार्य करेगा।
पुलिस कंट्रोल रुम खंडवा में डॉ निधि कैथवास, असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज खंडवा द्वारा बढ़ते आत्महत्या के मामलों के समाधान के परिपेक्ष्य में एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें पुलिस मित्र योजना में कार्यरत कर्मचारियों को कॉउंसलिंग संबंधी दिशानिर्देश दिये गये।
इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से शहर में हो रहे अवैध कार्य जैसे जुआ, सट्टा, अवैध शराब से संबंधित जानकारी भी दी जा सकती है जो कि पूर्णतः गोपनीय रखी जावेगी।
यह अभिनय पहल निश्चित रूप से मानव जीवन को एक अवसर प्रदान करेगी जिसकी जिम्मेदारी खण्डवा पुलिस पूरी तत्परता से उठाने को तैयार है।