राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान, करनाल (हरियाणा) में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों पर भर्ती हेतु भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र मंगाए गए हैं।
इन पदों में तकनीशियन, तकनीकी सहायक व क्लर्क के पद शामिल हैं। इन पदों को भरने की शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग रखी गई है। तकनीशियन के पदों के लिए 10वीं पास व तकनीकी प्रमाणपत्र, तकनीकी सहायक के लिए कृषि तथा पशुपालन में स्नातक व क्लर्क के पदों के लिए 12वीं पास शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है।
क्लर्क के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर से संबंधित प्रमाणपत्र व कंप्यूटर पर टाइप का ज्ञान होना अनिवार्य है। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
केवल क्लर्क के पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है। आयु की गणना 3 नवंबर, 2014 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है। तकनीशियन, तकनीकी सहायक व क्लर्क के पदों के लिए 5200 से 20,200 रुपये वेतनमान निर्धारित किए गए हैं।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, प्रयोगात्मक परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। अभ्यर्थियों को क्लर्क के पदों के लिए कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट तथा हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइप परीक्षा गति उत्तीर्ण करनी होगी।
उम्मीदवारों का अंतिम चयन मेरिट के अनुसार किया जायेगा। आवेदन पत्र को अभ्यर्थी केवल ऑफलाइन तरीके से भर सकते है। इन पदों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का डिमांड ड्रॉफ्ट निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से जमा करना होगा।
आवेदन पत्र को पूर्णरूप से भरकर आवश्यक दस्तावेजों व डीडी के साथ ‘वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, स्था.-II (तकनीकी) अनुभाग, राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान (भा.कृ.अनु.प.) करनाल-132001’ के पते पर भेजें। आवेदन पत्र पहुंचने की अंतिम तिथि 03 अक्टूबर, 2014 है। आवेदन पत्र तथा अन्य आवश्यक जानकारी व निर्देश के लिए उम्मीदवार www.ndri.res.in/ पर लॉग ऑन करें।