अमेठी: पुलिस ने होलिकोत्सव के महज 10 दिन पहले मंगलवार को किटियावा इंटर कॉलेज शाहगढ़ के पास घेराबंदी कर एक बोलेरोे से 41 पेटी नकली देशी शराब को जब्त किया है शराब तस्करी के इस मामले में तीन आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं जब्त की गई शराब की कीमत करीब तीन लाख रुपए आंकी गई है अमेठी पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है वहीं होलिकत्सव के महज 10 दिन पहले शराब की इतनी बड़ी खेप पकड़े जाने से अनुमान लगाया जा रहा है किे त्यौहार के दौरान बांटे जाने के लिये ये खेप शिफ्ट की जा रही थी।
नकली देशी शराब की 63 पेटियां सहित तीन गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक अमेठी केके गहलौत के आदेशानुसार होली के त्यौहार को देखते हुए अवैध शराब को लेकर चलाये जा रहे अभियान में अमेठी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी अमेठी पुलिस को मंगलवार मुखबिर से सूचना मिली कि एक सिल्वर रंग में नकली देशी शराब की तस्करी की जा रही है सूचना मिलते ही पुलिस व स्वाट टीम किटियावा इन्टर कालेज शाहगढ़ के पास घेराबंदी कर दी कुछ ही देर में सामने से एक सिल्वर रंग की बोलेरो क्रमांक यूपी 44 क्यू 9012 आते हुए दिखाई दी जिसे रोककर तलाशी ली गई जिसमें देसी नकली शराब से भरी 41 पेटियां बरामद की गईं। पुलिस की इस कार्यवाही के दौरान वाहन चालक गाड़ी खड़ी कर भाग गया लेकिन बोलेरो पर बैठे पंकजपाल पुत्र राम नयन निवासी फुटही थाना पीपरपुर अमेठी को पुलिस ने दबोच लिया ।
घर पर संचालित हो रही थी नकली शराब की फैक्ट्री-
पंकज पाल की निशानदेही पर सुरेंद्र सिंह निवासी दुलार कला थाना मुंसीगंज अमेठी के घर से 22 पेटी मिश्रित शराब व 7 लीटर बनाई गई अवैध मिश्रित शराब कैन सहित शराब बनाने का उपकरण काफी मात्रा में खाली शीशी,रैपर,होलोग्राम,यूरिया खाद आदि बरामद हुआ वही पुलिस ने बड़ी सतर्कता से नकली देसी शराब तैयार कर रहे दो आरोपी विनोद कुमार गुप्ता पुत्र स्व० स्वामी नाथ गुप्ता निवासी दुलारपुर शाहगढ़ अमेठी और कुशाग्र सिंह उर्फ अंशू सिंह पुत्र जय सिंह भदौरिया निवासी जाम्हा थाना मउआइमा जनपद इलाहाबाद को मौके पर गिरफ्तार कर लिया ।
रिपोर्ट@राम मिश्रा