नवरात्र पर देवी पूजन और नौ दिन के व्रत का बहुत महत्व है। इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की अराधना की जाती है। इन नौ दिनों में व्रत रखने वालों के लिए कुछ जरूरी नियम और बातों का ख्याल जरूर रखना होता है। नवरात्र के दौरान कई बार जाने-अनजाने कुछ ऐसी गलतियां हो जाती है, जिनसे बचना चाहिए। आइए जानते हैं नवरात्र के दौरान किन-किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।
माँ जननी, गौ माता की पूजा के बिना माँ दुर्गा की पूजा अधूरी
> नवरात्र के व्रत रखने वाले व्यक्ति को साफ-स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहिए। भूलकर भी गंदे कपड़े ना पहनें।
> नवरात्र में नौ दिनों का व्रत रखने वालों को दाढ़ी-मूंछ व बाल > नहीं कटवाने चाहिए। लेकिन इन दिनों में बच्चों का मुंडन कराना शुभ होता है।
> नवरात्र के दौरान नाखून नहीं काटने चाहिए। परिवार के सभी लोग इस नियम को पालें तो अधिक अच्छा है।
> यदि आप नौ दिनों तो माता की चौकी का आयोजन कर रहे हैं। अखंड ज्योति जला रहे हैं तो घर को खाली छोड़कर नहीं जाएं।
> नवरात्र के दौरान खाने में प्याज, लहसून और नॉनवेज भूलकर भी न खाएं।
> नवरात्र के व्रत रखने वाले को काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए। चमड़े की चीजें जैसे बैल्ट, चमडे का पर्स आदि चीजों का उपयोग नहीं करना चाहिए।
> व्रत रखने व्यक्ति को नौ दिनों तक नींबू नहीं काटना चाहिए। व्रत में नौ दिनों तक खाने में नमक का सेवन नहीं करना चाहिए।
> विष्णु पुराण के अनुसार नवरात्र व्रत के दौरान दिन में सोना, धूमपान आदि करने से व्रत का फल नहीं मिलता।
> नवरात्र के दौरान धैर्य धारण करना चाहिए। क्रोध व तेज आवाज में बात नहीं करनी चाहिए। ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए, जिससे किसी का दिल दुखें।
> नवरात्र में रोज सुबह-शाम एक निश्चित समय पर दुर्गा चालीसा और दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए।
> नवरात्र में मां दुर्गा के लिए बाजार से तैयार प्रसाद न मंगाते हुए घर में ही तैयार किया जाना चाहिए।
> नवरात्र के अंतिम दिन अष्टमी या नवमीं के दिन छोटी-छोटी कन्याओं को आदर सहित भोजन कराकर दक्षिणा देकर विदा करना चाहिए।
> यदि कोई व्यक्ति नौ दिनों तक व्रत रखने में समर्थ नहीं हो तो उसे पहले और अंतिम नवरात्र का व्रत रखना चाहिए। इससे भी देवी मां की कृपा प्राप्त होती है और पूरे नवरात्र का फल उस साधक को मिलता है।