नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित करेंगे। दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में यह बैठक शाम 5 बजे तक चलेगी। भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा कर रहे हैं। इससे पहले नड्डा ने शनिवार को राष्ट्रीय महासचिवों और राज्यों के संगठन महामंत्रियों के साथ कुछ अहम बैठकें की थीं।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi inaugurates a meeting of the BJP national office bearers at the NDMC convention centre. The meeting will be chaired by party president JP Nadda
PM will also address the BJP national office bearers. pic.twitter.com/2TLekSBuGJ
— ANI (@ANI) February 21, 2021
बैठक में भाजपा के सभी प्रदेशों के अध्यक्ष, प्रदेशों के प्रभारी और सहप्रभारी, सभी प्रदेशों के संगठन महामंत्री मौजूद हैं । गृहमंत्री अमित शाह सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता और संसदीय बोर्ड के सदस्य भी बैठक में हिस्सा लेंगे। कोरोना महामारी के दौरान यह राष्ट्रीय पदाधिकारियों की पहली बैठक हो रही है जिसमें नेताओं की शारीरिक उपस्थिति है।
बता दें कि यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब अगले कुछ महीनों में पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। साथ ही तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का नई दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन जारी है, जिसे लेकर किसान संगठन सरकार पर निशाना साध रहे हैं। विपक्षी पार्टियां भी इस मसले पर सड़क से लेकर संसद तक सरकार पर हमले कर रही हैं। ऐसे में भाजपा की ये बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
इससे पहले भाजपा के सभी कोषाध्यक्षों, महासचिवों और संगठन मंत्रियों की बैठक हुई। बैठक में चुनावी तैयारियों को लेकर भी चर्चा संभव है। नड्डा ने अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद पिछले साल अपनी नई टीम गठित की थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान पार्टी के संगठनात्मक कार्यों, चुनावी राज्यों में प्रचार अभियान समेत कई मुद्दों की समीक्षा की जाएगी। भाजपा महासचिवों ने पार्टी अध्यक्ष को अपने-अपने राज्यों में दी गई जिम्मेदारी निभाने के संबंध में जानकारी दी।
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक रविवार को प्रातः 10 बजे से सायं पांच बजे तक दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में होगी। न्होंने कहा कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति होगी तथा बैठक की अध्यक्षता जगत प्रकाश नड्डा करेंगे। प्रधानमंत्री इस बैठक का शुभारंभ करेंगे और संबोधित भी करेंगे।