नई दिल्ली: जम्मू -कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट जारी है। पहले उसने भारत से व्यापारिक संबंध खत्म किए, फिर अपने उच्चायुक्त को वापस बुला लिया और फिर समझौता एक्सप्रेस को बंद कर दिया, हालांकि प्रधानमंत्री इमरान खान के इस कदम का पाकिस्तान को खुद बड़ा नुकसान हुआ है।
इमरान खान खुद अपने देश में लोगों के निशाने पर हैं तो वहीं ट्विटर पर भी उनकी बेतुकी बातें जारी हैं, रविवार को इमरान खान ने पहले एक बयान जारी कर जम्मू-कश्मीर पर पहले तो भ्रामक बातें शेयर की. फिर इसके पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा को दोषी बताते हुए संघ की तुलना हिटलर से कर दी।
The curfew, crackdown & impending genocide of Kashmiris in IOK is unfolding exactly acc to RSS ideology inspired by Nazi ideology. Attempt is to change demography of Kashmir through ethnic cleansing. Question is: Will the world watch & appease as they did Hitler at Munich?
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) August 11, 2019
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अपने टि्वटर हैंडल से एक के बाद एक कई ट्वीट किए, पहले ट्वीट में उन्होंने कहा कि भारत के कब्जे वाले कश्मीर में जहां पर कर्फ्यू लगाया गया, वहां आम लोगों का दमन कर कश्मीरियों के जनसंहार को अंजाम दिया जा रहा है, लोगों पर जुल्म किए जा रहे हैं, लोग दहशत में जी रहे हैं, दरअसल वास्तव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा के अनुरूप है।
आरएसएस की एक ऐसी विचारधारा जो नाजी विचारधारा से प्रेरित रही है और इसके लिए बकायदा एक कौम को सिरे से साफ किया जा रहा है. सवाल यह उठता है कि क्या दुनिया इसे चुपचाप देखती रहेगी और सराहती रहेगी. ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने हिटलर के दौर में म्यूनिख में चल रही घटनाओं पर किया था, क्या दुनिया के नेता इस बारे में कोई कदम उठाएंगे?
Heights of frustration from d ringleader of global terror empire Pakistan. Threat to democratic world is from Pak-sponsored Jehadi terror, not from India. We have undone Jinnah’s Two Nation theory n Sheik Abdullah’s Three Nation theory today. Can IK end religious fascism in Pak? https://t.co/yBiPl9qmmD
— Ram Madhav (@rammadhavbjp) August 11, 2019
इमरान की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि इससे पता चलता है कि दुनिया भर में आतंक फैलाने वाला पाकिस्तान कितना बौखला गया है। दुनिया को पाकिस्तान पोषित आतंकवाद से चुनौती है, भारत से कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने जिन्ना की दो राष्ट्र और शेख अब्दुल्ला की तीन राष्ट्र के सिद्धांत को खत्म किया है। उन्होंने इमरान पर सवाल दागते हुए कहा कि क्या वह पाकिस्तान में धार्मिक अतिवाद को खत्म करेंगे।
भारत को दुनिया के कई देशों से जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसला का समर्थन मिल चुका है, इस फैसले पर भारत का समर्थन रूस ने भी किया है तो वहीं इस मसले पर चीन ने अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लेने के फैसले का प्रत्यक्ष रूप से जिक्र नहीं करते हुए कहा था कि प्राथमिकता यह है कि प्रासंगिक पक्ष को चाहिए कि वह यथास्थिति को एकतरफा बदलने से बाज आए और तनाव न बढ़ाए।