खरगोन : मध्यप्रदेश सरकार लाख दावे करती हैं की प्रदेश में अपराध काम हुए है लेकिन प्रदेश में आपराधिक घटनाए रुकने का नाम नहीं ले रही। सोमवार सुबह मध्यप्रदेश में खरगोन जिले के बड़वाह शहर में एक गल्ला व्यापारी के घर चार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। बतादें कि गल्ला व्यपारी भाजपा की नगर कार्यकारणी महामंत्री हैं। घटना उस समय घटी जब व्यपारी अपने बच्चों को सुबह स्कुल छोड़ कर घर वापस लौटा । व्यपारी का निवास स्टेट हाईवे के किनारे हैं। जहां लगातार लोगों की आवाजाही रहती हैं।
खरगोन जिले की बड़वाह विधानसभा में सोमवार सुबह स्टेट हाईवे के नजदीक अज्ञात बदमाशों ने दो महिला और एक पुरुष को घर में बंधक बना कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि पीड़ित रवि एरन भाजपा के नगर मंडल में महामंत्री के पद पर हैं। रवि एरन का नगर में गल्ले का बड़ा कारोबार हैं। जब वह सुबह अपने बच्चों को स्कूल में छोड़ कर वापस अपने घर आदर्श नगर कालोनी लौटे तो घर में घुसते ही बदमाशों ने कट्टा अड़ा कर उन्हें और उनके परिजनों को बंधक बना कर लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद पीड़ित भाजपा नेता रवि एरन ने पुलिस को सूचना दी।
पहले से घर में मौजूद दे लुटेरे, महिलाओं को बना रखा था बंदी
भाजपा नेता रवि एरन ने बताया कि वह सुबह सुबह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने गए थे। जब घर लौटे और दरवाजा खोला तो एक बदमाश ने कनपट्टी पर गन अड़ा कर कहा कि चुपचाप अंदर चलो वार्ना तुम्हारी माँ और पत्नी की गर्दन काट देंगे। मैं जब उनके साथ अंदर गया तो उन्होंने पहले से ही माँ और पत्नी के गले पर धारधार हथियार रखें हुए थे। अंदर लेजा कर मेरे मुँह पर भी टेप चिपका दिया। और उसके बाद माँ और पत्नी के पहने हुए जेवर उतरवा लिए। साथ ही घर में रखा जेवर और नगदी भी लूट लिया। पीड़ित रवि एरन ने बताया की चार बदमाशों ने घटना को अंजाम देने के लिए हमारे हाथ पैर बांध कर हमें घर में ही बंधक बना दिया था। उनके जाने के बाद जैसे तैसे बंधन छुड़ा कर पुलिस को सुचना दी।
फरार लुटेरों को तलाश रही पुलिस
लूट की घटना की सुचना मिलते ही थाना प्रभारी जगदीश गोयल और एसडीओपी विनोद दीक्षित घटना स्थल पर बदलबाल के साथ पहुंचे और लुटेरों की तलश शुरू कर दी। एसडीओपी विनोद दीक्षित ने बताया कि लुटेरों का सुराग लगाया जा रहा हैं। आसपास लगे सीसीटीवी केमरो के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशो को गिरफ्त में लेकर जेल भेजा जाएगा।