नई दिल्ली– रोहित वेमुला की मां ने शिक्षण संस्थानों में जातिगत भेदभाव के खिलाफ रोहित कानून बनाने में मदद मांगी और इसी सिलसिले में रोहित वेमुला की मां और भाई ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और जदयू नेता केसी त्यागी सहित कई नेताओं से मुलाकात की !
आपको बता दें हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रावास में खुदकुशी करने वाले छात्र रोहित वेमुला मामला संसद में भी बहस का मुद्दा बना हुआ है ! बजट सत्र के पहले ही दिन लोकसभा और राज्यसभा में मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी को घेरा। लोकसभा में जेएनयू और रोहित वेमुला के मुद्दे पर चर्चा से हुई।
विश्वविद्यालय की ‘ज्वाइंट ऐक्सन कमेटी फॉर सोशल जस्टिस’ (जेएसी) के नेताओं के साथ रोहित की मां और भाई ने त्यागी से उनके आवास पर मुलाकात की तथा रोहित के लिए इंसाफ एवं कानून बनाने में उनका सहयोग मांगा !
जेएसी के प्रमुख एलएस बैकाई ने कहा कि उन्होंने सोनिया गांधी से मुलाकात की और रोहित को इंसाफ दिलाने में उनके और कांग्रेस के सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया तथा रोहित कानून बनाने में उनका सहयोग मांगा !