छिंदवाड़ा- मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से 80 दूर स्थित हरई कस्बे के निकट स्थित शिव मंदिर में आज महाशिवरात्रि के पर्व के दौरान शिव मंदिर गुफा में पहाड़ो के पत्थर गिरने से दो महिलाओं सहित 3 की मौत और दो के दबे होने की खबर है ! प्रशासन और स्थानीय नागरिको द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा है। छिंदवाड़ा के कलेक्टर महेश चंद्र चौधरी घटना स्थल पर पहुंचे, मलवा हटाया जा रहा है ! इस बचाव कार्य को पुलिसकर्मी सहित स्थानीय लोग कर रहे है !
छिंदवाड़ा के कलेक्टर महेश चंद्र चौधरी ने बताया कि मंदिर में हुए हादसे में मृतकों की पहचान हरई निवासी डॉली पांडे (23), निकित पांडे (35) और सरदीप के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शिव मंदिर गुफा में स्थित है और एक चट्टान के नीचे से होकर श्रद्धालु मंदिर की तरफ जा रहे थे तभी उन पर चट्टान का पत्थर गिरने से यह हादसा हुआ।
बताया जा रहा है यहां घटना से पहले प्रशासन ने कोई पुख्ता इंतजाम नही किया था। बचाव कार्य में केवल 2 शव बरामद हुए हैं स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा बताया जा रहा है कि 1 अन्य व्यक्ति नही मिल पाया है। रिपोर्ट @सचिन पाण्डेय