अब इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए लोगों को कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब आसानी से कहीं से भी मोबाइल से टैक्स भरा जा सकेगा। आयकर विभाग एक मोबाइल एप बनाने जा रहा है जिसकी मदद से आसानी से टैक्स भरा जा सकता है। इसके बारे में वित्त मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी ने जानकारी दी।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की अध्यक्ष अनीता कपूर ने शनिवार को भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में करदाता मंडप के उद्घाटन के बाद कहा कि आयकर विभाग एक मोबाइल एप बना रहा है जिसका उपयेाग लोग आयकर रिटर्न भरने के लिए कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा से जुड़े कुछ मुददे हैं जिन्हें हम जल्दी ही सुलझा लेंगे। अनीता ने कहा कि कुछ वर्षों से ऑनलाइन रिटर्न भरने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है ऐसे में मोबाइल एप के जरिए रिटर्न भरना करदाताओं के लिए और आसान हो जाएगा।
अनीता ने कहा कि आयकर कानून आसान बनाने के लिए उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश आर वी ईश्वर की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति अगले साल जनवरी में अपनी पहली रिपोर्ट सौंपेगी। जिसके बाद इस पर आगे कार्य किया जाएगा।