भोपाल: मध्य प्रदेश में करारी शिकस्त देखने के बाद शुक्रवार को सीएम कमलनाथ को उस समय एक और बड़ा झटका लगा जब उनके पीए राजेंद्र मिगलानी के यहां फिर इनकम टैक्स विभाग ने रेड डाली गई। इस बार रेड कनॉट प्लेस के दिल्ली सेफ डिपॉजिट में मिगलानी के लॉकर पर डाली गई। बता दें करीब डेढ़ महीने पहले भी मिगलानी के घर 30 घंटे से ज्यादा समय तक छापा मारा गया था। सूत्रों के मुताबिक, ये रेड पिछले काफी दिनों से चल रही है
सूत्रों के मुताबिक, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी राजेंद्र मिगलानी के कनॉट प्लेस के दिल्ली सेफ डिपॉजिट के लॉकर्स पर गुरुवार रात को इनकम टैक्स ने रेड की। इस रेड में इनकम टैक्स विभाग ने गहने और कैश भी बरामद किए। इससे पहले 7 अप्रैल को कमलनाथ के करीबियों पर इनकम टैक्स विभाग ने रेड डाली थी। 300 अधिकारियों की टीम ने रेड दिल्ली, भोपाल, इंदौर और गोवा में 50 जगहों पर डाली थी
बता दें करीब डेढ़ महीने पहले भी मिगलानी के घर 30 घंटे से ज्यादा समय तक छापेमारी की कार्रवाई चली थी। आयकर विभाग को उस वक्त वहां से इलेक्शन बॉन्ड खरीदे जाने के दस्तावेज मिले थे। इन दस्तावेजों में दुबई में भी एक प्रॉपर्टी खरीदे जाने का जिक्र था। साथ ही फर्जी शेल कंपनियों के जरिए 250 करोड़ रुपये से ज्यादा कालाधन सफेद किए जाने की आशंका जताई गई थी।
उस वक्त इस छापेमारी पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था, ‘जो भी मध्य प्रदेश में हो रहा है वह बदले की भावना से किया जा रहा है। चुनाव के वक्त इस तरह से धमकाकर केंद्र हमारे कार्यकर्ताओं में डर पैदा करना चाहता है। मोदी जी ईडी और आयकर विभागों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।