टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग और पार्थिव पटेल ने मिलकर विराट कोहली की जमकर तारीफ की। विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ नॉटआउट 64 रनों की शानदार पारी खेली थी। भारत ने मैच पांच रन से जीता।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है। विराट इस वर्ल्ड कप की चार पारियों में महज एक बार ही आउट हुए हैं।इस टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के बल्ले से ही अभी तक सबसे ज्यादा रन निकले हैं। बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच में भारत ने डकवर्थ लुइस मेथड से पांच रनों से जीत दर्ज की और विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टीम इंडिया की पारी के बाद वीरेंद्र सहवाग और पार्थिव पटेल ने मिलकर विराट की जमकर तारीफ की। इस दौरान सहवाग ने विराट की तुलना सचिन तेंदुलकर से कर डाली।
क्रिकबज पर पार्थिव पटेल ने कहा, ‘विराट इस वर्ल्ड कप में महज एक बार ही आउट हुए हैं। 220 के औसत से उन्होंने 220 रन बनाए हैं। विराट की शुरुआत भले धीमी होती है, लेकिन उन्हें पता होता है कि कब उन्हें अपना गीयर बदलना है। विराट की खासियत है कि जब वह बड़ी पारी खेलते हैं, तो लगातार बड़ी पारियां खेलते हैं, जैसा कि हम इस वर्ल्ड कप में भी देख रहे हैं।’
सहवाग ने भी पार्थिव की हां में हां मिलाई और कहा, ‘बड़े खिलाड़ी ऐसे ही होते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट आउट हुए थे, लेकिन वहां भी याद रहे कि वह कैच बढ़िया लिया गया था। विराट का काम है नंबर तीन पर आकर आखिरी तक टिके रहना और जब उन्हें दूसरे छोर से बढ़िया साथ मिल रहा होता है, तो वह क्रीज पर टिकने का काम करते हैं। विराट भी सचिन तेंदुलकर की तरह बड़ी पारियां खेलते हैं।’
विराट कोहली ने इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया में भारत की ओर से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा आईसीसी इवेंट्स में 10 मैन ऑफ द मैच जीतने के सचिन के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। इतना ही नहीं विराट कोहली अब टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं, उन्होंने महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है।