टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने जब मोहम्मद रिजवान को बड़ा नाम नहीं बोला तो शाहिद अफरीदी भड़क उठे, उन्होंने जमकर वासन को खरी-खोटी सुनाई। आज टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाक का मैच होना है।
T20 World Cup 2022 India vs Pakistan: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 आज भारत का मुकाबला पाकिस्ता से होना है। इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने मोहम्मद रिजवान को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जो पूर्व PAK क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को बिल्कुल पसंद नहीं आया। इसके बाद उन्होंने जमकर अपना गुस्सा निकाला। वासन ने जहां टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर की जमकर तारीफ की, वहीं कहा कि मोहम्मद रिजवान कोई बड़ा नाम नहीं हैं।
वासन ने समा टीवी पर कहा, ‘टीम इंडिया में पाकिस्तान की तुलना में ज्यादा बड़े नाम हैं। पाकिस्तान के पास मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज के रूप में मैच विनर हैं, लेकिन ये कंसिस्टेंट नहीं हैं। मुझे एक देजा वू वाली फीलिंग हो रही है। कुछ महीने पहले भी डिसकस कर रहे थे कि इंडियन टीम में रोहित शर्मा, केएल राहुल बड़े नाम हैं, और ये बड़े नाम इसलिए हैं क्योंकि इन्होंने कंसिस्टेंट प्रदर्शन किया है। इसलिए दुनिया में भी रेटिंग है। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी किया है लेकिन भारत के खिलाफ स्टैट देखें तो रिजवान इतना बड़ा नाम नहीं है। रिजवान ने एक मैच जिताया, नवाज ने एक भी मैच नहीं जिताया, लेकिन एक मैच जिताने से कोई बड़ा खिलाड़ी नहीं बन जाता। हार्दिक को भी हाई रेट किया जाता है क्योंकि वह अपनी गेंदबाजी से भी मैच जिता देता है। रिजवान बड़े नाम नहीं लग रहे।’
अफरीदी भी इस डिसकशन का हिस्सा थे। जब उनसे विराट कोहली की फॉर्म को लेकर सवाल किया गया, तो वह भड़क उठे। वासन की बात पर भड़क कर अफरीदी ने कहा, ‘अभी जो बात कर रहे थे, वह समझ नहीं आई। अपने प्लेयर्स को सिर पर चढ़ा लिया। पाकिस्तानी प्लेयर्स जिनकी आईसीसी रैंकिंग एक और दो है, उनको बिल्कुल इग्नोर कर दिया।’