आकाश की भी प्लेइंग इलेवन से ऋषभ पंत का नाम गयाब है। दिनेश कार्तिक इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और कप्तान रोहित शर्मा समेत टीम मैनेजमेंट उनकी फिनिशर की क्षमता पर भरोसा जता रहे हैं।।
भारत और पाकिस्तान के बीच आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप सुपर-4 का चौथा मुकाबला खेला जाना है। इस मैच के लिए भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। आकाश की भी प्लेइंग इलेवन से विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम गयाब है। दिनेश कार्तिक इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और कप्तान रोहित शर्मा समेत टीम मैनेजमेंट उनकी फिनिशर की क्षमता को देखते हुए उन्हें पंत से ऊपर मौका दे रहे हैं। ऐसे में पंत की जगह टीम में नहीं बन रही है। आकाश ने अपनी प्लेइंग इलेवन में इसके अलावा तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स को जगह दी है।
आकाश चोपड़ा की प्लेइंग इलेवन में टॉप 6 में वही सभी खिलाड़ी है जो अन्य क्रिकेट पंडितो ने चुने हैं। रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी का आगाज करेंगे, वहीं विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर का भार संभालेंगे। इसके अलावा नंबर 5 पर हार्दिक पांड्या और नंबर 6 पर दिनेश कार्तिक खेलते हुए दिखाई देंगे।
आकाश ने अपने प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनर्स के रूप में अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल को चुना है। अक्षर नंबर 7 पर बल्लेबाजी कर रविंद्र जडेजा की कमी पूरी करेंगे। प्लेइंग इलेवन का ऐलान करते हुए आकाश ने चहल के नाम के आगे अश्विन का नाम भी लिखा है। उनका कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ चहल की जगह अश्विन भी खेल सकते हैं।
वहीं इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने तीन तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह को चुना है। आकाश ने यहां भी शमी के नाम के आगे भुवी का नाम लिखा है। इसका मतलब है कि आकाश की प्लेइंग इलेवन में हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह का खेलना तय है।
आकाश चोपड़ा की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह मोहम्मद शमी