नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में जारी है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 53 रन बना लिए हैं। भारत की टीम दूसरी पारी में 286 रन बनाकर ऑलआउट हुई और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रनों का लक्ष्य रखा।
रविचंद्रन अश्विन ने शाानदार बल्लेबाजी करते हुए 106 रनों पारी खेली, जबकि कप्तान विराट कोहली ने 62 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम महज 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। इंग्लैंड चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।
- 05:03 PM: तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर 53 रन बना लिए हैं और टीम को अभी जीत के लिए 429 रनों की दरकार है। जो रूट 2 और लॉरेंस 19 रन बनाकर नाबाद लौटे।
- 04:59 PM: 18.1 ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर जो रूट के खिलाफ टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की, लेकिन ऑन फील्ड अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। इसके बाद कप्तान कोहली ने रिव्यू लिया, लेकिन गेंद स्टंप को मिस करती दिखाई दी। रूट क्रीज पर बरकरार हैं।
- 04:51 PM: 16.6 ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए जैक लीच। नए बल्लेबाज कप्तान जो रूट आए हैं।
- 04:48 PM: 15.6 ओवर में अश्विन की गेंद पर रोरी बर्न्स ने थमाया कोहली को आसान सा कैच। बर्न्स ने 25 रनों की पारी खेली।
- 04:39 PM: 14 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 46/1, बर्न्स 24 और लॉरेंस 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- 04:23 PM: 8.2 ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए सिब्ले। डॉमिनिक सिब्ले ने 3 रन बनाए। इंग्लैंड को लगा पहला झटका। 10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 25/1, बर्न्स 22 और लॉरेंस 0 रन बनाकर खेल रहे हैं।